TallyPrime 4.1 के साथ MSME के लिए कंप्लायंस और पेमेंट को स्ट्रीमलाइन करना

|Updated on: April 2, 2024

ओह! मैं यह मानकर पेमेंट करने से चूक गया कि इसमें 45 दिनों का क्रेडिट पीरियड है, लेकिन इसका पेमेंट 15 दिनों में किया जाना था। मैंने पेमेंट में देरी की लेकिन बाद में मुझे पता चला कि मेरा सप्लायर MSMED अधिनियम के तहत पंजीकृत एक माइक्रो एंटरप्राइज़ है।

यदि आप MSME के साथ काम कर रहे हैं, तो हमें यकीन है कि आपने ऐसी स्थितियां देखी होंगी।

माइक्रो और स्मॉल एंटरप्राइज़ के साथ लेन-देन करने वाले कई बिज़नेस अक्सर 15-दिन, 45-दिन और वास्तविक क्रेडिट पीरियड में कन्फ्यूज़ हो जाते हैं जिसके कारण पेमेंट की डेडलाइन मिस हो जाती है। ऐसा इसलिए नहीं है कि बिज़नेस अपने पेमेंट में देरी करना चाहते हैं, बल्कि इसका बड़ा कारण ज़्यादातर मामलों में यह है कि MSME पेमेंट नियम के अनुरूप आगामी ड्यूज़, ड्यू डेज़ आदि जैसे ब्यौरों के साथ MSME पेयेबल ट्रैक नहीं हो पाते हैं। आप जिन सप्लायरों के साथ काम करते हैं, उनके काम करने के तौर-तरीके भी अलग-अलग होने के कारण यह और भी जटिल हो जाता है।

अब, TallyPrime पावरफुल एनहांसमेंट के साथ आता है जो आपके पेमेंट प्रोसेसों को MSME नियम के अनुरूप चलाने में मदद करेगा, खासतौर पर लेटेस्ट सेक्शन 43b(h) को संबोधित करता है, जिसमें ओवरड्यू बिलों से संबंधित खर्चों को अस्वीकार करना शामिल है, इस तरह से कंप्लायंस के बेहतर तौर-तरीके लागू होते हैं।

आइए देखें कि TallyPrime, MSME पेमेंट कंप्लायंस को आसानी से मैनेज करने में आपकी कैसे मदद करता है।

TallyPrime 4.1 के साथ MSME पार्टियों की पहचान करना

TallyPrime के लेटेस्ट रिलीज़ में एक MSME फ़ीचर दिया गया है जो बिज़नेसों को, चाहे वो छोटे हों या बड़े, अपने सप्लायरों को मैनेज करने और कैटेगराइज़ करने के तरीके को काफी आसान बनाता है, विशेष रूप से MSME के रूप में पहचाने गए सप्लायरों को। अलग-अलग प्रकार की कंपनियों में अलग-अलग कंप्लायंस आवश्यकताओं को पहचानते हुए, लेटेस्ट रिलीज़ में UDYAM पंजीकरण संख्याओं को आसानी से अपडेट और ट्रैक कर सकते हैं और एंटरप्राइज़ को माइक्रो, स्मॉल या मीडियम के रूप में कैटेगराइज़ कर सकते हैं।

बिज़नेस अपने हरेक सप्लायर लैजर के लिए इन डिटेल्स को इनपुट करते हैं या इस काम को बल्क में करते हैं, अपडेटेड पार्टी MSME डिटेल्स या एक्सेल स्प्रेडशीट का उपयोग करके।

Identification of MSME parties with TallyPrime 4.1

TallyPrime

आपका व्यापार एवं उसका विकास हमारे लिए महत्वपूर्ण है! TallyPrime के साथ आगे बढ़ें!

ओवरड्यू बिलों तक क्विक एक्सेस

TallyPrime के लेटेस्ट रिलीज़ के साथ, आप माइक्रो और स्मॉल एंटरप्राइज़ के बीच डिटेल्ड सेग्रीगेशन सहित MSME सप्लायरों को पेयेबल को ट्रैक कर सकते हैं। आप MSME को आगामी पेयेबल और ओवरड्यू पेमेंटों की तुरंत पहचान कर सकते हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि आप MSME पेमेंट नियम, यानी 45-दिन और 15-दिवसीय नियम या सहमत तिथि के आधार पर आगामी ड्यू डेज़ को ट्रैक कर सकते हैं।

यह फ़ीचर न केवल देय बिलों का एक कॉम्प्रेहेंसिव व्यू देता है बल्कि निर्धारित समयसीमा में पेमेंट मैनेज करने में भी मदद करता है।

Quick access to overdue bills

MSME फॉर्म 1 रिपोर्टिंग

ओवरड्यू बिलों को आसानी से एक्सेस करें और उन्हें MSME फॉर्म 1 में आसानी से रिपोर्ट करें, जिससे बिज़नेसों का कीमती समय और मेहनत बचेगी।

MSME विकास अधिनियम, 2006, अधिकतम क्रेडिट पीरियड सेट करके और देर से पेमेंट के लिए ब्याज पर पेनल्टी लगाकर लेट पेमेंट होने पर MSME के लिए सुरक्षा बढ़ाता है। कंपनियों को अपने एकाउंट्स में पेमेंट में हुई किसी भी देरी के बारे में सफ़ाई देनी होगी। यदि किसी MSME को पेमेंट 45 दिनों से अधिक समय से बकाया है, तो कंपनियों को देरी का कारण बताते हुए फॉर्म MSME-1 जमा करना होगा।

कंपनियों को साल में दो बार MSME फॉर्म 1 जमा करना होता है, जिसमें MSME सप्लायरों को किसी भी ओवरड्यू पेमेंट का ब्यौरा देना होता है।

MSME form 1 reporting

CA ऑडिटिंग प्रोसेस को आसान बनाना

MSME क्लासिफिकेशन पर महत्वपूर्ण डेटा आसानी से उपलब्ध होने से, चार्टर्ड अकाउंटेंट (CAs) के लिए ऑडिटिंग प्रोसेस ज़्यादा आसान हो जाता है। यह एक्सेसिबिलिटी सुनिश्चित करती है कि एक्स्टेंसिव डेटा गैदरिंग और वेरिफिकेशन प्रोसेस की आवश्यकता के बिना, कंप्लायंस जांच और फाइनेंशियल ऑडिट अच्छी तरह से किए जा सकते हैं।

सेक्शन 43b(h) के कंप्लायंस को आसान बनाना

TallyPrime 4.1 का एक अन्य महत्वपूर्ण पहलू है सेक्शन 43b(h) का कंप्लायंस करने में बिज़नसों को मदद करने की क्षमता, जो ओवरड्यू बिलों पर खर्चों की अस्वीकृति से संबंधित है। इस सॉफ़्टवेयर की मदद से यूज़र्स उन बिलों को फ़िल्टर कर सकते हैं जो वित्तीय वर्ष के भीतर अपनी ड्यू डेट को पार कर चुके हैं लेकिन पेमेंट नहीं किए गए हैं, इस तरह से कंप्लायंस बनाए रखने के लिए उचित कार्रवाई करने और संभावित दंड से बचने में मदद मिलती है।

निष्कर्ष

MSME पेमेंट कंप्लायंस की शुरूआत करने से बिज़नेसों के लिए कंप्लायंस और पेमेंट प्रोसेस स्ट्रीमलाइन होते हैं। MSME पार्टियों की आसान पहचान के लिए टूल्स प्रदान करके, CA ऑडिटिंग प्रोसेस को आसान बनाकर, ओवरड्यू बिलों तक क्विक एक्सेस देकर और इससे संबंधित कानूनी ज़रूरतों के कंप्लायंस में मदद करके, TallyPrime यह पक्का करता है कि बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन के बोझ पर कम और अपने विकास पर ज़्यादा ध्यान दे सकें। यह नई रिलीज़ बिज़नेस ऑपरेशन्स की एफिशिएंसी बढ़ाने और MSME सप्लायरों के ज़रूरी इकोसिस्टम का सपोर्ट करने के लिए Tally की प्रतिबद्धता का प्रमाण है।

TallyPrime

आपका व्यापार एवं उसका विकास हमारे लिए महत्वपूर्ण है! TallyPrime के साथ आगे बढ़ें!