UPI के ज़रिए TallyPrime में डिजिटल पेमेंट रिक्वेस्ट्स 

|Updated on: November 30, 2023

जिस आसानी से आप अपने ग्राहकों को पेमेंट रिक्वेस्ट्स भेज सकते हैं और ट्रांसेक्शन का सेटलमेंट कर सकते हैं, इससे इंडस्ट्री में डिजिटल पेमेंट का इस्तेमाल बढ़ गया है। 

आज ज़्यादातर बिज़नेस, लिंक, QR कोड और अन्य डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से पेमेंट स्वीकार कर रहे हैं; और TallyPrime आपके बिज़नेस को आसान तरीके से चलाने और रिटर्न बढ़ाने के साथ, आपकी डिजिटल पेमेंट यात्रा में आपकी मदद करने के लिए मौजूद है। 

TallyPrime में अब UPI के ज़रिए पेमेंट करने की सुविधा मौजूद है जिसकी मदद से आप तुरंत पेमेंट लिंक और QR कोड बनाने और एक्सचेंज करने जैसे काम कर सकते हैं। ऐसा करके, आपका पेमेंट कलेक्शन प्रोसेस आसान हो जाएगा और आपकी डेज़ सेल्स आउटस्टैंडिंग कम हो जाएगी। 

तेज़ी से पेमेंट पाने के लिए, पेमेंट गेटवे के साथ TallyPrime का आसानी से इंटीग्रेशन

आइए इस प्रक्रिया को हिस्सों में समझते हैं 

पहला: पेमेंट रिक्वेस्ट्स इनेबल करें और मर्चेंट प्रोफ़ाइल बनाएं: 

अगर आपके पास UPI ID नहीं है, तो आपको पहले अपने पसंदीदा UPI सर्विस प्रोवाइडर के साथ रजिस्टर करना होगा। रजिस्टर हो जाने के बाद, आप अपनी रजिस्टर्ड UPI ID और मर्चेंट नाम जैसी जानकारी की मदद से ही TallyPrime में तुरंत अपनी प्रोफ़ाइल सेट कर सकते हैं। 

  • पेमेंट रिक्वेस्ट्स इनेबल करने के लिए, बस कंपनी फ़ीचर्स पर जाएं (कीबोर्ड पर F11 दबाएं) 
  • पेमेंट लिंक/QR शेयर करने के लिए पेमेंट रिक्वेस्ट्स इनेबल करें के सामने 'हां' टाइप करें
  • मर्चेंट की जानकारी डालें जैसे --- नाम, पेमेंट का तरीका, UPI ID, मर्चेंट का नाम इत्यादी 
  • और इसके बाद, अंत में जानकारी सेव करें (Ctrl+A दबाएँ) 

 TallyPrime के साथ आसानी से पेमेंट रिक्वेस्ट्स का अनुभव पाने के लिए, आपको अपनी प्रोफ़ाइल बनाते समय बिल्कुल सही जानकारी देनी होगी। 

Enable payment request

दूसरा: QR कोड जनरेट करें और शेयर करें: 

जब आप TallyPrime में अपनी UPI प्रोफ़ाइल कॉन्फ़िगर कर लेते हैं, तो आप अपने ग्राहकों के साथ पेमेंट लिंक और QR कोड बना और सांझा कर सकते हैं। आपके पास यह विकल्प होता है कि ट्रांसेक्शन रिकॉर्ड करते समय तुरंत अथवा बाद में अपने खाली समय में लिंक या QR कोड बनाएं। 

बस वाउचर चुनें और 'एक्सचेंज' विकल्प पर जाएं (या Alt+Z दबाएं), फिर सही मर्चेंट प्रोफाइल चुनें और सेव करें (Ctrl+A दबाएं)। 

इनवॉइस शेयर करने के लिए, आप या तो उन्हें बताए गए फॉर्मेट (JPEG या PDF) में प्रिंट कर सकते हैं (Alt+P दबाएँ) या सीधे अपने ग्राहकों को ईमेल कर सकते हैं (Alt+M दबाएँ)। 

voucher with QR code

और आखिर में: QR कोड के ज़रिए ट्रांसेक्शन देखें और ट्रैक करें 

TallyPrime की पेमेंट रिक्वेस्ट्स फंक्शनलिटी की मदद से आप उन ट्रांसेक्शन्स या बिलों को ट्रैक कर सकते हैं जिनके लिए QR कोड पहले ही इशू किए जा चुके हैं या जनरेट होने वाले हैं। डे बुक, लेजर वाउचर और लेजर आउटस्टैंडिंग जैसी रिपोर्टों में बेसिस ऑफ़ वैल्यूज़ का फ़ीचर इसे ट्रैक करना आसान बनाता है। 

इसके अलावा और क्या खूबियाँ हैं? 

TallyPrime इतना फ्लेक्सिबल है कि आप किसी भी समय एक या एकाधिक ट्रांसेक्शन्स के लिए QR कोड बना सकते हैं। आप प्री-रिकॉर्डेड और इन-प्रोसेस वाउचर के लिए भी QR कोड बना सकते हैं। 

आइए जानते हैं ये कैसे होता है: 

  • रिकॉर्ड किए गए इनवॉइस के लिए QR कोड बनाएं : रिकॉर्ड किए गए इनवॉइस के लिए QR कोड जनरेट करने के लिए, आपको बस वाउचर चुनना है और 'पेमेंट लिंक/QR कोड जनरेट करें' पर क्लिक करना है। 
  • वाउचर सेव करते समय QR कोड बनाएं : मर्चेंट प्रोफ़ाइल में अपनी पेमेंट रिक्वेस्ट्स कॉन्फ़िगर करने के बाद, आपको वाउचर बनाते समय पॉप अप के रूप में पेमेंट लिंक/QR कोड जनरेट करने का विकल्प मिलेगा। 
  • कई वाउचरों के लिए QR कोड बनाएं : आप TallyPrime के ज़रिए बल्क इनवॉइस के लिए QR कोड जनरेट कर सकते हैं। बस उन सभी इनवॉइसों को चुनें जिनके लिए आप कोड जनरेट करना चाहते हैं और 'पेमेंट लिंक/QR कोड जनरेट करें' पर क्लिक करें (Alt+Z दबाएं) 

जब यह जनरेट हो जाए, तब आप अपने ग्राहकों को इनवॉइस भेज सकते हैं। लेकिन यह फीचर केवल इनवॉइस तक ही सीमित नहीं है, TallyPrime में आप नीचे बताई तीन रिपोर्ट एक्सपोर्ट या ईमेल भी कर सकते हैं: 

  • लेजर वाउचर 
  • लेजर आउटस्टैंडिंग्स 
  • रिमाइंडर लैटर्स 

TallyPrime में UPI ID का उपयोग करके QR कोड कैसे जनरेट करें, इसके बारे में अधिक जानने के लिए यह वीडियो देखें।