TallyPrime की 5 नई विशेष्ताएँ जो आपके व्यवसाय से संबंधित GST अनुपालनों को सरल बनाता है

|Updated on: September 27, 2023

TallyPrime Release 3.0 आपकी GST कंप्लायंस से जुड़ी ज़रूरतों को ज़्यादा आसानी और ज़्यादा तेज़ी से मैनेज करने में सहायता करने के लिए प्रारंभिक स्थापना, इनवॉइसिंग, रिटर्न और रिकंसीलिएशन से लेकर पूरी GST प्रक्रिया में नई और ज़्यादा कुशल क्षम्ता एवं वृद्धी के साथ आता है।  

TallyPrime का नवीन्तम संस्करण---GST रिकंसीलिएशन (GSTR-2A, GSTR-2B और GSTR-1), एक ही कंपनी में मल्टी-GSTIN समर्थन, प्रभावशाली रिपोर्ट फिल्टर और पेमेंट गेटवे के साथ एकीकरण जैसे शानदार विशेष्ताओं से भरा हुआ है। सिर्फ यही नही, इस संस्करण में और भी बहुत कुछ है।

आपकी GST और व्यवसाय से संबंधित सभी आवश्यकताओं को पूरा करने हेतु TallyPrime 3.0 को और अधिक विशेष्ताओं के साथ बनाया गया है।

आइए, Release 3.0 के साथ आने वाली 5 नई कुशल विशेष्ताओं पर नज़र डालें।    

TallyPrime का GST रिकंसीलिएशन - GSTR 2A और 2B को रिकंसाइल करने का एक आसान तरीका   TallyPrime आपको एक ही कंपनी में मल्टी-GSTIN संचालित करने में कैसे सहायता कर सकता है? 

TallyPrime की 5 नई कैपेबिलिटीज़

1. तत्क्षण GST रिटर्न  

तुरंत, सिंगल-की (single-key) रिपोर्टिंग TallyPrime की शानदार खूबियों में से एक है। हम यह फ़ीचर सभी बिज़नेस रिपोर्टों, जैसे बैलेंस शीट, P&L अकाउंट आदि के लिए बहुत समय से देते आ रहे हैं। TallyPrime 3.0 के साथ, आपको अपना GST रिटर्न जनरेट करते समय वही खुशनुमा अनुभव होगा।   

इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपके डेटा का साइज़ क्या है, चाहे जितना डेटा हो, आपकी GST रिटर्न रिपोर्ट सिस्टम में फटाफट खुल जाएगी। इस तरह, आपको अपनी कंप्लायंस गतिवीधी में लगने वाले कीमती समय को बचाने में मदद मिलती है।

2. GST रिटर्न साइन

Release 3.0, TallyPrime का नवीन्तम संस्करण, एक नई खूबी पेश करता है जिसकी मदद से आप रिटर्न पर साइन कर सकते हैं। GST पोर्टल में रिटर्न जमा करने के बाद, आप TallyPrime में रिटर्न रिपोर्ट को 'साइंड' (signed) के रूप में मार्क कर सकते हैं, जो यह दर्शाता है कि पोर्टल में एक खास अवधि के लिए रिटर्न वेरीफ़ाई यानी परखा और जमा किया गया है।    

रिटर्न को साइन करने के बाद, लेन-देन में हुए किसी भी परीवर्तन, जिनमें रिटर्न अवधि से संबंधित जोड़े गए नए लेन-देन भी शामिल हैं, उनकी पहचान की जाएगी और आपके द्वारा एक्शन लेने हेतु हाइलाइट किया जाएगा। इस तरह, आपके लिए बदलावों को ट्रैक करना और उन्हें बाद के रिटर्न में अमेंडमेंट(amendment) के रूप में रिपोर्ट करना आसान हो जाता है।

return sign in tallyprime

3. रिटर्न में अमेंडमेंट और रिपोर्टिंग  

हम सभी जानते हैं कि GST रिटर्न जमा करने और टैक्स चुकाने के बाद रिटर्न में संशोधन नहीं किया जा सकता है। इसके अलावा, संशोधित किए गए रिटर्न जमा करने की कोई धारणा नहीं है। हालाँकि, ऐसे अवसर भी होंगे जिनके लिए आपको उस अवधि से संबंधित ट्रांसेक्शन में बदलाव करने की आवश्यकता होगी जिसके लिए रिटर्न पहले ही जमा किया जा चुका है।   

 उदाहरण के लिए, अमाउंट फ़ील्ड या इनवॉइस के कुल अमाउंट में कोई गलती है, और आप रिटर्न जमा करने के बाद ट्रांसेक्शन को ठीक करना चाहते हैं। हालांकि, पहले से जमा रिटर्न को परीवर्तित नहीं किया जा सकता है, लेकिन GST पोर्टल में आप रिटर्न के बाद संशोधन के रूप में ऐसे सभी अमेंडमेंट की रिपोर्ट कर सकते हैं।  

gst amendments in tallyprime

TallyPrime के नवीन्तम संस्करण के साथ, आप रिटर्न में अमेंडमेंट और रिपोर्टिंग की पूरी प्रक्रिया को आसानी से संचालित कर सकते हैं। एक प्रैक्टिस के रूप में, आपको बस इतना करना है कि GST पोर्टल में रिटर्न जमा करने के बाद, आपको रिटर्न को 'साइंड' के रूप में मार्क करना होगा। रिटर्न पर साइन होने के बाद, आपके एक्शन के लिए नए एडिशन (जोड़ा गया) सहित सभी मॉडिफिकेशन की पहचान की जाती है और उनको ट्रैक किया जाता है।   

उदाहरण के लिए, आपने अप्रैल 2023 के लिए एक इनवॉइस रिकॉर्ड किया, और रिटर्न और पेमेंट 15 मई 2023 को किया गया। 25 मई को, आपने टैक्स अमाउंट में एक एरर देखा और ट्रांसेक्शन को मॉडिफाई करना चाहते थे। आप बस नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके इसे मैनेज कर सकते हैं:  

  • पोर्टल पर रिटर्न जमा करते समय TallyPrime में रिटर्न को साइंड के रूप में मार्क करें  
  • अब जब रिटर्न पर साइन हो गए हैं, तो रिटर्न अवधि से संबंधित किसी भी मॉडिफिकेशन को ट्रैक किया जाएगा   
  • अप्रैल के ट्रांसेक्शन को मॉडिफाई करें और सही टैक्स अमाउंट डालें।   
  • TallyPrime, GSTR-1 में 'अनसरटेन ट्रांसेक्शन्स' सेक्शन में ऐसे सभी मॉडिफिकेशन की ऑटोमेटिक तरीके से पहचान करेगा और रिपोर्ट करेगा।
  • इसके बाद, ट्रांसेक्शन चुनें और 'रिटर्न इफेक्टिव डेट' डालें। रिटर्न इफेक्टिव डेट रिटर्न अवधि की वह तारीख है जब ऐसे मॉडिफिकेशन की रिपोर्ट करनी होती है। उपरोक्त मामले में, 25 मई को रिटर्न इफेक्टिव डेट के तौर पर डालें
  • अब, मई GSTR-1 के 'अमेंडमेंट्स' सेक्शन के तहत मॉडिफिकेशन ऑटोमेटिक तरीके से रिपोर्ट किए जाएंगे। साथ ही, TallyPrime, मई'23 के GSTR-3B में अमेंडमेंट की वजह से हुए नए डिफरेंस अमाउंट की रिपोर्ट करेगा 

4. GST रिटर्न एक्टिविटीज़ को ट्रैक करना  

इतने सारे रिटर्न जमा करने हैं, इतनी सारी रिटर्न अवधि, और इतने सारे रजिस्ट्रेशन। आप उन सभी पर नज़र कैसे रखते हैं? फ़िक्र की कोई बात नहीं! Release 3.0, TallyPrime का लेटेस्ट रिलीज़, एक बटन के क्लिक पर सभी रिटर्न टास्क और एक्टिविटीज़ के स्टेटस को ट्रैक करना आसान बनाता है। यह एक नई GST रिपोर्ट, ट्रैक GST रिटर्न एक्टिविटीज़ के साथ संभव हो गया है, जो आपको रिटर्न अवधि के दौरान आपके सभी रिटर्न के लिए पेंडिंग एक्टिविटीज़ और GST रजिस्ट्रेशन के बारे में एक ही जगह पर क्विक समरी देता है।   

आपको आसानी से पता चल जाएगा कि अगर रिटर्न एक्सपोर्ट हो गए हैं, रिकंसाइल हो गए हैं, उन पर साइन होना बाकी है, और भी बहुत कुछ। सबसे अच्छी बात यह है कि आप इस रिपोर्ट से उस रिटर्न तक ड्रिल कर सकते हैं और ज़रूरी एक्शन ले सकते हैं।  

इसके अलावा, आपके पास ट्रैक GST रिटर्न एक्टिविटीज़ रिपोर्ट को कई तरीकों से कस्टमाइज़ करने की सुविधा होती है। उदाहरण के लिए, आप रिपोर्ट को रिटर्न-वाइज़ व्यू से पीरियड-वाइज़ व्यू में बदल सकते हैं, या आप केवल पेंडिंग या अपनी कम्पलीटेड एक्टिविटीज़ का व्यू देखने के लिए रिपोर्ट को देख सकते हैं।  

 

5. सरल, ज़्यादा आसान और समझदार कॉन्फ़िगरेशन 

TallyPrime का लेटेस्ट रिलीज़ ज़्यादा पावरफुल और आसान GST कॉन्फ़िगरेशन अनुभव के साथ आता है जो आपको न सिर्फ़ मुश्किल स्थितियों को आसानी से मैनेज करने में मदद करेगा बल्कि हमेशा कंप्लायंट भी रहेगा। यहां TallyPrime Release 3.0 में कुछ नए कॉन्फ़िगरेशन एनहान्स किए गए हैं:  

  • रजिस्ट्रेशन स्टेटस को 'एक्टिव/इनएक्टिव' के रूप में मार्क करने का ऑप्शन।   
  • केवल बदलावों की प्रभावी तिथि डालकर कंपोज़ीशन स्कीम से रेगुलर या इसके विपरीत स्विचओवर को मैनेज करने की आसानी। TallyPrime इनवॉइस से लेकर रिटर्न तक की सभी मुश्किलों को संभाल लेगा।  
  • नया सिंपलीफ़ाइड GST रेट सेट-अप स्टॉक ग्रुप्स, आइटमों और लैजर्स के लिए GST डिटेल्स को कॉन्फ़िगर करना आसान बनाता है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप एक स्टॉक आइटम या एक से ज़्यादा आइटमों के लिए कॉन्फ़िगर करना या बदलना चाहते हैं, TallyPrime कॉन्फ़िगर करना और पहले से कॉन्फ़िगर किए गए डिटेल्स को फ़ौरन पहचानना आसान बनाता है।  
  • सिंगल टाइप के वाउचर के लिए मल्टीप्ल वाउचर सीरीज़ बना सकते हैं और असाइन कर सकते हैं।   
  • आपका ज़्यादा समय बचाने में मदद करने के लिए 'मटेरियल इन' और 'मटेरियल आउट’ टाइप के वाउचर में GST कैलकुलेशन करने में सपोर्ट करता है। 

 

और जानकारी के लिये वीडीयोज़ देखें

GSTR 2A एवं GSTR 2B रीकंसिलियेशन | TallyPrime  

आसान एवं कुशल रिपोर्ट फ़िल्टर | TallyPrime 

 

पेमंट गेटवे के साथ एकीकरण | TallyPrime 

TallyPrime के एकाधिक GST रजिस्ट्रेशन विशेषता का उपयोग कैसे करें?

TallyPrime की वाऊचर नंबरिंग गतिविधी