1 जनवरी, 2024 से प्रभावी GSTR-1 रिटर्न फॉर्म में नई टेबल्स (14A और 14B) की शुरूआत होने के साथ, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (MSME) के ई-कॉमर्स सेल्स की रिपोर्ट करने के तरीके में एक महत्वपूर्ण बदलाव आ सकता है। यह गुड्स एंड सर्विसेज़ टैक्स नेटवर्क (GSTN) के माध्यम से ई-कॉमर्स लेनदेन की पारदर्शिता और ट्रैकिंग बढ़ाने के सरकार के प्रयासों के अनुरूप है। ई-कॉमर्स सेल्स की प्रकृति को देखते हुए, जिसमें ट्रेडिशनल रिटेल की तुलना में ज़्यादा लेनदेन और बड़ा सेल्स रिटर्न होता है, यह बदलाव बहुत मायने रखता है।
इसे अधिक प्रासंगिक संदर्भ में रखने के लिए, एक "साड़ी बुटीक" का उदाहरण लेते हैं, एक छोटा बिज़नेस जिसने हाल ही में अमेज़ॅन और फ्लिपकार्ट जैसे प्लेटफार्मों पर अपने प्रोडक्ट बेचना शुरू किया है। पहले, इसका मालिक खुद ही सेल्स, रिटर्न और कमाई को ट्रैक करता था, एक ऐसा प्रोसेस जिसमें समय लगता था और ग़लती होने की संभावना भी होती थी, खासकर त्योहारी सीज़न के दौरान जब सेल्स बढ़ जाती थी।
GSTR-1 में टेबल 14A और 14B की शुरूआत के साथ, व्यापारी अब अपनी ई-कॉमर्स सेल्स को ज़्यादा बेहतर तरीके से रिपोर्ट कर सकता है, जो रिटर्न की एकाउंटिंग के बाद सीधे नेट सेल्स को दर्शाता है। इसके अलावा, TallyPrime रिलीज 4.1 में यह ई-कॉमर्स रिपोर्ट फीचर इस रिपोर्टिंग प्रक्रिया को ऑटोमेट करता है, जिससे प्रिया का वर्कलोड काफी कम हो जाता है और उसे कंप्लायंस और बुककीपिंग के कामों में उलझने के बजाय अपने बिज़नेस को बढ़ाने पर अधिक ध्यान देने का समय मिलता है।
TallyPrime रिलीज़ 4.1 में दी गई ई-कॉमर्स रिपोर्ट फ़ीचर सीधे इस नई रिपोर्टिंग आवश्यकता का सॉल्युशन देती है। इसे ई-कॉमर्स ऑपरेटर के हिसाब से नेट सेल्स की डिटेल्ड रिपोर्ट ऑफर करके ई-कॉमर्स में लगे बिज़नेसों के लिए कंप्लायंस प्रोसेस को आसान बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है।
यह फ़ीचर न केवल नई GSTN आवश्यकताओं के कंप्लायंस को बनाए रखने में मदद करती है, बल्कि सेल्स रिटर्न के मैनेजमेंट सहित ई-कॉमर्स सेल्स से जुड़ी मुश्किलों को मैनेज करने में भी मदद करती है, जो ब्रिक-और-मोर्टार स्टोर की तुलना में इस सेक्टर में ज़्यादा प्रभावी हैं।
मुश्किल समय में सप्लाई चेन में अड़चनों को दूर करके मज़बूती से डटे रहने के लिए रणनीतियाँ | तुरंत एवं सुरक्षित संचार के लिए TallyPrime के साथ WhatsApp फ़ॉर बिज़नेस |
GSTR-1 में ई-कॉमर्स सेल्स के लिए नई रिपोर्टिंग आवश्यकताएं और TallyPrime रिलीज 4.1 की ई-कॉमर्स रिपोर्ट सुविधा की शुरूआत ऑनलाइन सेल्स में लगे MSME के लिए GST कंप्लायंस को सुव्यवस्थित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह डेवलपमेंट न केवल ई-कॉमर्स की विशेषता वाले बड़े लेनदेन को मैनेज करने में मदद करता है, बल्कि सेल्स रिटर्न की मुश्किलों को दूर करने में भी मदद करता है, जिससे इन बिज़नेसों के लिए सुचारू ऑपरेशन्स और कंप्लायंस की सुविधा मिलती है।
TallyPrime 6.0 कनेक्टेड बैंकिंग: बैंकिंग और अकाउंटिंग को ऑटोमेट करना
TallyPrime के साथ स्मार्ट बैंक रिकंसीलिएशन
TallyPrime 6.0 के साथ पेमेंट और अकाउंटिंग को आसान बनाएँ: तेज़, स्मार्ट, ग़लती किए बिना
TallyPrime 5.1 में एडवांस्ड ई-वे बिल मैनेजमेंट और सिम्प्लिफाइड GST रिटर्न