GST सॉफ़्टवेयर आपकी सभी कंप्लायंस से संबंधित ज़रूरतों के लिए एक वन-स्टॉप-सॉल्यूशन है - जिसमें आप इनवॉइस बनाने से लेकर अपने इनवर्ड और आउटवर्ड सप्लाइज़ का मैनज़्मेंट करना, रिकॉर्ड की बुक्स को अप-टू-डेट रखना और ऐसे ही और भी बहुत से काम कर सकते हैं। TallyPrime यह पक्का करता है कि आपके GST रिटर्न आपके एकाउंट्स की बुक्स के साथ सिंक हुए हैं, और उनका डेटा और GST पोर्टल में रिटर्न दाखिल करने के लिए उपयोग किए गए डेटा एक ही हैं, इस तरह यह आपके लिए सही GST सॉफ़्टवेयर साबित होता है।
TallyPrime एक GST के लिए तैयार सॉफ़्टवेयर है जिसमें GST बिलिंग से लेकर GST रिटर्न जमा करने, व गलतियों का पता लगाने और उन्हें ठीक करने जैसी सभी सुविधाओं के साथ ही और भी बहुत कुछ है।
झट से ई-इनवॉइस और ई-वे बिल बनाने से लेकर GST बिलिंग, ऑटो-फ़िल्ड रिटर्न फ़ॉर्म और सटीक GST रिटर्न भरने तक, TallyPrime पूरी तरह से कनेक्टेड GST सॉफ़्टवेयर है जो आपकी सभी कंप्लायंस से संबंधित ज़रूरतों को आसानी से मैनेज करता है। इसके लेटेस्ट रिलीज़ में आप किसी भी डिवाइस पर आसानी से, सुरक्षित तरीके से और तेज़ी से Tally रिपोर्ट को कभी भी, कहीं से भी देख सकते हैं। आप जब चाहे वेब ब्राउज़र में Tally पोर्टल पर लॉग-इन करके TallyPrime के माध्यम से ज़्यादा इस्तेमाल की जाने वाली बिज़नेस रिपोर्ट देख सकते हैं।
बस तीन आसान स्टेप्स में TallyPrime से अपने GST बिल जनरेट करें-
GST इनवॉइसिंग-अपनी सभी GST की ज़रूरतों को आसानी से पूरा करें। TallyPrime के साथ आसानी से डिजिटल सिग्नेचर वाले GST-कंप्लायंट टैक्स इनवॉइस, बिल ऑफ सप्लाई, साथ ही और भी बहुत कुछ बनाएं, भेजें और मैनेज करें। यह सॉफ़्टवेयर बिज़नेस को बड़े पैमाने पर इनवॉइस बनाने में मदद करता है जिससे आपको GST-कंप्लायंट रहते हुए सभी ज़रूरी जानकारी मिलती है।
ई-इनवॉइस और ई-वे बिल- अब अपने बिज़नेस के लिए, TallyPrime के साथ ई-इनवॉइस और ई-वे बिल बनाना बहुत तेज़ी और आसानी से किया जा सकता है। पूरी तरह से कनेक्टेड GST सॉफ़्टवेयर होने के तौर पर, आप झट से ई-इनवॉइस और ई-वे बिल बना सकते हैं। इस्के अलावा, GST आपके बिज़नेस के बारे में गहरी जानकारियां देता है, साथ ही आप गुड्स ट्रांसफर के लिए आसानी से ई-वे बिल भी बना पाते हैं।
ऑटो-फ़िल्ड GSTR-3B और GSTR-1- एक सम्पूर्ण बिज़नेस मैनेजमेंट सॉफ़्टवेयर होने के तौर पर, TallyPrime GSTR-3B और GSTR-1 को ऑटो-फ़िल करने के साथ वन-टाइम रिटर्न फ़ाइलिंग जैसे उत्तम फ़ीचर्स के साथ आता है, जिससे सारा काम चुटकियों में हो जाता है।
बिल्कुल सटीक रिटर्न फ़ाइलिंग- TallyPrime का शानदार प्रिवेंशन, डिटेक्शन और करेक्शन मैकेनिज़्म आपको 100% सटीक रिटर्न फ़ाइल करने में मदद करता है। इससे यह सुनिश्चित करने में मदद मिलती है कि आपकी बुक्स हमेशा सटीक रहें और आपको यह यकीन रहे कि आपके द्वारा फ़ाइल किया गया रिटर्न हमेशा सही होता है!
कंपोज़ीशन स्कीम- बिल ऑफ सप्लाई इनवॉइसों को बनाने से लेकर CMP-08 रिटर्न दाखिल करने तक, कंपोज़ीशन स्कीम को मैनेज करें।
Json और Excel फ़ाइल में रिटर्न- TallyPrime इस्तेमाल करना इतना आसान है कि, चाहे आप अपना GST रिटर्न Excel में एक्सपोर्ट करना चाहते हों या JSON फ़ॉर्मेट में, यह सॉफ़्टवेयर आपकी हर ज़रूरत को पूरा करता है।
सभी प्रकार के GST ट्रांसेक्शन मैनेज करें- TallyPrime के साथ, आप आसानी से हर तरह के GST ट्रांसेक्शन जैसे रिवर्स चार्ज ट्रांसेक्शन, इंपोर्ट और एडवांस रसीद को मैनेज कर सकते हैं। इस तरह, आप GST-कंप्लायंट बने रहते हैं।
एंड-टू-एंड अकाउंटिंग- एक सम्पूर्ण बिज़नेस मैनेजमेंट सॉफ़्टवेयर होने के तौर पर, TallyPrime रिकॉर्डिंग, ट्रैकिंग, ऑर्गेनाईज़िंग और आपके एकाउंट बुक्स को अप-टू-डेट रखने से लेकर, आपके GST से संबंधित सभी प्रोसेस को सपोर्ट देता है।
ऑनलाइन बिज़नेस रिपोर्ट्स- TallyPrime के साथ, अब आप सुरक्षित रूप से वेब ब्राउज़र का इस्तेमाल करके मोबाइल या किसी भी डिवाइस से बिज़नेस रिपोर्ट प्राप्त कर सकते हैं। इस तरह, आप किसी भी समय, कहीं से भी अपने बिज़नेस से जुड़े रह पाते है।
बिज़नेस रिपोर्टिंग- एक सम्पूर्ण सॉल्युशन होने के तौर पर, TallyPrime आपको गहरी जानकारी वाली कई रिपोर्ट उपलब्ध कराता है जिन्हें आप अपनी ज़रूरत के हिसाब से देख सकते हैं। इसके अलावा, Tally में आप रिपोर्ट को अपनी सहूलियत के हिसाब से घटा-बढ़ा के देख सकते हैं, ताकि हर तरह से आपके बिज़नेस को फायदा पहुंचे।
क्विक सेट-अप- एक समझदार सॉफ़्टवेयर होने के तौर पर, TallyPrime को इनस्टॉल करना व शुरू करके आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा, GST रेट और पार्टी डिटेल्स को कॉन्फ़िगर करने में केवल कुछ मिनट लगते हैं।
प्रॉडक्ट को समय-समय पर अपडेट किया जाता है- ताकि नए कानून और अन्य बदलावों के साथ सपोर्ट करने के लिए, आपको नियमित तौर पर अपडेटेड रखा जा सके।
रेगुलर डीलर के लिए रिटर्न
कंपोज़ीशन डीलर के लिए रिटर्न
GST रिपोर्ट और स्टेटमेंट
GST रिटर्न कितने तरह के होते हैं?
अलग-अलग तरह के GST रिटर्न; GSTR 1, GSTR 2, GSTR 2A, GSTR 3, GSTR 3B, GSTR 4 (CMP 08), GSTR 5, GSTR 6, GSTR 7, GSTR 8, GSTR 9, GSTR 9C, GSTR 10, GSTR 11, GSTR 12। रिटर्न का हर एक फॉर्म अलग होता है और आपको कब कौन सा रिटर्न फाइल करना चाहिए, इसके बारे में ज़्यादा जानने के लिए, आप अलग-अलग तरह के GST रिटर्न पर क्लिक कर सकते हैं।
GST रजिस्ट्रेशन किसे कराना चाहिए?
सभी कंपनियों को यह मालूम होना चाहिए कि क्या उनके बिज़नेस के लिए GST रजिस्ट्रेशन कराना ज़रूरी है और अगर ज़रूरी है तो उन्हें GST रजिस्ट्रेशन करा लेना चाहिए। अपने टैक्सेबल सप्लाइज़ के लिए, थ्रेशोल्ड लिमिट के हिसाब से, हर सप्लायर को एक यूनीक रजिस्ट्रेशन नंबर लेना चाहिए, जिसे टैक्स अथॉरिटी के साथ रजिस्टर कराया जाए, ताकि बिज़नेस से संबंधित सभी ऑपरेशन्स और डेटा को कोररिलेट और इकट्ठा किया जा सके।
GST सॉफ़्टवेयर को कैसे इस्तेमाल किया जाता है?
GST सॉफ़्टवेयर का इस्तेमाल करने के लिए, आपको पहले अलग-अलग तरह के GST - CGST, SGST और IGST की बुनियादी समझ होनी चाहिए। उदाहरण के लिए, अगर आप किसी राज्य के अंदर कुछ बेचते हैं, तो GST का 50% CGST होगा और GST का 50% SGST होगा। लेकिन जब आप किसी राज्य के बाहर कुछ बेचते हैं तो उसका 100% IGST होगा जो केंद्र सरकार के पास जाएगा। GST सॉफ़्टवेयर के इस्तेमाल से आपका बिज़नेस आसानी से टैक्स कंप्लायंट बना रहता है और आप बेफिक्र हो कर अपना समय बाकी कामों में लगा सकते हैं।
GST रिटर्न किन तारीखों पर जमा करना होता है?
सरकार ने 24 मार्च को कोरोना महामारी के बीच मार्च, अप्रैल और मई के लिए माल और सेवा कर (GST) के लिए GSTR-3B दाखिल करने की अंतिम तिथि को 30 जून तक बढ़ाने की घोषणा की। जब से GST लाया गया है, तब से रिटर्न फाइलिंग की नियत तारीखों में कई बदलाव हुए हैं। किसी भी विलंब शुल्क के भुगतान से बचने के लिए, हमेशा समय सीमा का पालन करने और नियत तारीखों के बारे में खुद को अपडेट रखना चाहिये।
कंपोज़ीशन स्कीम क्या होती है?
GST के तहत कंपोज़ीशन स्कीम एक रिलीफ मैकेनिज्म है, विशेष रूप से छोटे कर दाताओं के लिए, जिसमें वे न केवल तुलनात्मक रूप से कंप्लायंस की ज़रूरतें कम होती हैं, बल्कि अपने टर्नओवर पर कम, निश्चित कंपोज़ीशन टैक्स रेट पर GST का पेमेंट करा जा सकता है। इसके लिए बिज़नेस मालिकों को पता होना चाहिए कि कंपोज़ीशन स्कीम क्या होती है।
GST के लिए Tally का कौन-सा वर्शन सबसे अच्छा है?
TallyPrime, जोकि Tally का बिल्कुल नया वर्शन है, आपकी सभी GST कंप्लायंस से संबंधित ज़रूरतों को मैनेज करने वाला एक कम्पलीट GST सॉफ़्टवेयर है। GST कंप्लायंट इनवॉइस बनाने से लेकर GST रिटर्न दाखिल करने तक, TallyPrime आपके बिज़नेस की हर ज़रूरत के लिए वन-स्टॉप-सॉल्युशन है। इस्के साथ ही ई-वे बिल और ई-इनवॉइस जनरेट करने के लिए TallyPrime के लेटेस्ट रिलीज़ में आपकी हर ज़रूरत को पूरी तरह से कनेक्टेड रखा गया है।
क्या Tally सॉफ़्टवेयर GST को सपोर्ट करता है?
हां, TallyPrime, जोकि Tally का लेटेस्ट वर्शन है, GST को फ़ुल सपोर्ट करता है। GST इनवॉइस जनरेट करना, ई-वे बिल और ई-इनवॉइस जनरेट करने के लिए कनेक्टेड सॉल्युशन के रूप में काम करना, GST रिटर्न जैसे GSTR-3B, GSTR-1 और GST CMP-08 आदि दाखिल करना TallyPrime की कुछ विशेषताएं हैं।
Tally GST सॉफ़्टवेयर के क्या फायदे हैं?
GST की गणना कैसे की जाती है?
GST की गणना, प्रॉडक्ट या सर्विसों पर लागू GST दर को ध्यान में रखते हुए सप्लाईज़ की टैक्सेबल वैल्यू पर किया जाता है। मान लें कि अगर टैक्सेबल वैल्यू 10,000 है और GST दर 18% है, तो कुल GST 1800 होगा। अगर यह राज्य के अंदर की जाने वाली सप्लाई है, तो यह CGST (900) और SGST (900) में बंटा होता है। यदि एक से अधिक राज्यों में सप्लई की जाती है तो पूरे GST की गणना IGST के रूप में की जाती है
GST सॉफ़्टवेयर को शुरू करने में कितना समय लगता है?
GST सॉफ़्टवेयर के तौर पर, TallyPrime को कुछ ही मिनटों में शुरू किया जा सकता है। इसे इनस्टॉल करना, टैक्स रेट सेट-अप का इस्तेमाल करके GST डिटेल्स को झट से कॉन्फ़िगर करना और इनवॉइस को जल्दी प्रिंट करना बहुत आसान होता है।
Tally के GST सॉफ़्टवेयर को ऑनलाइन खरीदने या अपग्रेड करने के लिए, Tally GST सॉफ़्टवेयर को ऑनलाइन ही खरीदें/अपग्रेड करें।
GST सॉफ़्टवेयर को डाउनलोड करें
TallyPrime 5.1 में एडवांस्ड ई-वे बिल मैनेजमेंट और सिम्प्लिफाइड GST रिटर्न
GSTR 1- भरना, फ़ॉर्मेट और भरने की अंतिम तारीखें
GSTR 2B के लिए एक ख़ास गाइड
फॉर्म GSTR-3B कैसे दाखिल करें