मुफ़्त एवं बेहतरीन ई-इनवॉइसिंग सॉफ़्टवेयर का उपयोग करें

|Updated on: February 20, 2024

केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) के नवीनतम संशोधन के साथ, 5 करोड़ रुपये से अधिक वार्षिक कारोबार वाले व्यवसायों को सभी B2B लेन-देन के लिए ई-इनवॉइसिंग उत्पन्न करने की ज़रूरत होगी। हालिया शासनादेश के अनुसार, 1 अगस्त 2023 से, उन सभी रजिस्टर्ड व्यवसायों के लिए ई-इनवॉइसिंग अनिवार्य हो जाएगा, जिनका 2017-18 से किसी भी पिछले वित्तीय वर्ष में कुल कारोबार 5 करोड़ से अधिक है। अब तक, 10 करोड़ रुपये और उससे अधिक टर्नओवर वाले व्यवसायों को सभी B2B लेन-देन के लिए ई-इनवॉइस उत्पन्न करने की ज़रूरत होती है।

इलेक्ट्रॉनिक इनवॉइस या ई-इनवॉइस उस कॉन्सेप्ट को बताते हैं जिसमें सभी B2B इनवॉइस सप्लायर द्वारा इलेक्ट्रॉनिक रूप से अपलोड किए जाते हैं और IRP द्वारा IRN और QR कोड के साथ प्रमाणित किए जाते हैं जिन्हें बायर को इशू करने से पहले इनवॉइस पर प्रिंट किया जाना चाहिए।

कार्यान्वयन की तारीख जल्द ही नजदीक आने के साथ, बिज़नेसों के लिए ई-इनवॉइसिंग शुरू करने के लिए सही सॉफ़्टवेयर का होना ज़रूरी हो गया है। ऐसे में कनेक्टेड सॉफ़्टवेयर को सीधे ई-इनवॉइस पोर्टल के साथ इंटीग्रेटेड कर तुरंत ई-इनवॉइस तैयार किया जा सकता है। TallyPrime, एक कम्पलीट बिज़नेस मैनेजमेंट सॉफ़्टवेयर इंस्टेंट इनवॉइस जनरेशन से लेकर ट्रैकिंग और मैनेजमेंट तक, ई-इनवॉइसिंग के सभी पहलुओं का ध्यान रखता है।

एक मजबूत सॉफ़्टवेयर होने के नाते, TallyPrime सीधे पोर्टल के साथ इंटीग्रेटेड होता है, इनवॉइस अपलोड करता है, इसे ऑथेंटिकेटेड करता है और IRN और QR कोड प्राप्त करता है, और ऑटोमेटिक तरीके से इसे इनवॉइस में प्रिंट करता है ताकि आपको ज़्यादा मेहनत करने की ज़रूरत न पड़े। TallyPrime का 7 दिन का फ्री ट्रायल पाएं और आसान ई-इनवॉइसिंग के साथ बेफिक्र हो जाएं

भारत के बिज़नेसों के लिए बेहतरीन ई-इनवॉइसिंग सॉफ़्टवेयर सॉल्युशन

TallyPrime में GST ई-इनवॉइस जल्दी से जनरेट करें

 

TallyPrime की ई-इनवॉइसिंग की खूबियाँ

जल्दी से ई-इनवॉइस बना सकते हैं: TallyPrime के साथ, आप ऑटोमेटिक तरीके से इनवॉइस पर IRN और QR कोड जनरेट कर सकते हैं, यह सब ट्रांसेक्शन रिकॉर्ड करते समय, या आप इसे बाद में एक बटन के क्लिक के साथ ई-इनवॉइसिंग रिपोर्ट से जनरेट कर सकते हैं।

डायरेक्ट IRP इंटीग्रेशन: TallyPrime का ई-इनवॉइसिंग सॉल्युशन सीधे ई-इनवॉइसिंग पोर्टल के साथ इंटरैक्ट करने के लिए डिज़ाइन किया गया है, जो इसे तुरंत ई-इनवॉइस जनरेट करने का एक तेज़, ज़्यादा भरोसेमंद और पूरी तरह से कनेक्टेड तरीका बनाता है।

बल्क इनवॉइसिंग: एक बिज़नेस के रूप में, आपको सिंगल या बल्क में इनवॉइस जनरेट करने की ज़रूरत हो सकती है। कम्पलीट सॉफ़्टवेयर होने के नाते, TallyPrime आपको ट्रांसेक्शन के लिए वाउचर एंट्री के दौरान या एक ही क्लिक में एक साथ कई इनवॉइसों के लिए बल्क में ई-इनवॉइस जनरेट करने की सुविधा देता है।

ई-इनवॉइसों का पूरा ब्यौरा लें: TallyPrime के साथ, आपको ई-इनवॉइस रिपोर्ट की एक्सेस मिलती है जो आपको आपके सभी ई-इनवॉइसिंग कार्यों, जैसे कम्पलीटेड, पेंडिंग, रिजेक्टेड आदि का पूरा ब्यौरा देती है।

ऑफ़लाइन मोड को सपोर्ट करता है: TallyPrime की कनेक्टेड सेवाओं के साथ, आप नेटवर्क कनेक्टिविटी समस्याओं के मामले में ई-इनवॉइसिंग के लिए ज़रूरी डेटा को JSON या Excel फॉर्मेट में ऑफ़लाइन आसानी से एक्सपोर्ट कर सकते हैं।

ई-वे बिल बना सकते हैं: TallyPrime एक विकल्प के साथ आता है जहां आप ई-वे बिल और ई-इनवॉइस एक साथ जेनरेट कर सकते हैं। इसके अलावा, TallyPrime ई-वे बिल विवरण को ऑनलाइन एक्सटेंड करने, कैंसिल करने और अपडेट करने के विकल्प के साथ आता है।

IRN को आसानी से मैनेज करें: एक फ्लेक्सिबिल सॉल्युशन होने के नाते, TallyPrime ऑटोमेटिक तरीके से ई-इनवॉइस जनरेट करता है और मैनेज करता है, IRN की जानकारी पाता है, और बिना किसी मानवीय हस्तक्षेप के इनवॉइस पर QR कोड प्रिंट करता है ताकि आपकी बुक्स अपडेट हो जाएं।

ज़रूरी एलर्ट: TallyPrime का अलर्ट मैकेनिज्म आपको मल्टी-यूज़र वातावरण में किसी भी गड़बड़ी या आकस्मिक संशोधन की पहचान करने में मदद करता है।

GST रिटर्न फाइलिंग: TallyPrime के प्रिवेंशन, डिटेक्शन और करेक्शन मैकेनिज्म के साथ, आप GST रिटर्न सटीक होने का भरोसा कर सकते हैं। सभी रिटर्न ऑटो-फिल हो जाते हैं और आप सीधे JSON फ़ाइल जेनरेट कर सकते हैं और इसे पोर्टल पर अपलोड कर सकते हैं

रिपोर्ट के लिए ऑनलाइन ऐक्सेस: जानकारी देने वाली बहुत सारी बिज़नेस रिपोर्ट को मोबाइल या किसी भी डिवाइस से, कहीं से भी एक्सेस करें।

TallyPrime का 7 दिन का फ्री ट्रायल पाएं और आसान ई-इनवॉइसिंग के साथ बेफिक्र हो जाएं।

TallyPrime

सरकारी अनुपालन अब कठिन नहीं! TallyPrime के साथ ई-इन्वॉइसिंग एवं सटीक GST रिटर्न फ़ाईलिंग है आसान।

ई-इनवॉइसिंग सॉफ़्टवेयर मुफ़्त में इस्तेमाल कैसे करके देखें?

आपको यह जानने करने में मदद करने के लिए कि ई-इनवॉइसिंग सॉफ़्टवेयर आपके बिज़नेस को कैसे लाभ पहुंचा सकता है, TallyPrime 7-दिन के फ्री ट्रायल के साथ आता है जो आपको प्रोडक्ट का अनुभव करने में मदद करता है। फ्री ट्रायल का लाभ उठाने का तरीका यहां बताया गया है:

  • Tally को इस लिंक से डाउनलोड करें
  • आपको Tally से सीरियल नंबर और एक्टिवेशन की के साथ एक मेल नोटिफिकेशन आएगा जो 7 दिनों के लिए वैध है
  • इंस्टॉलेशन पूरा हो जाने पर, एक्टिवेट लाइसेंस पर क्लिक करें और अपना फ्री ट्रायल शुरू करने के लिए सीरियल नंबर, एक्टिवेशन की और अन्य जानकारी डालें।

ई-इनवॉइसिंग सॉफ़्टवेयर होने के फायदे

  • चूंकि ये एक डिजिटल प्रक्रिया है, आप तुरंत ई-इनवॉइस जनरेट कर सकते हैं और कई प्लेटफार्मों और टूल के बीच स्विच करने से बच सकते हैं।
  • चूंकि कोई मानवीय हस्तक्षेप मौजूद नहीं है, ई-इनवॉइसिंग सॉफ़्टवेयर बेहतर सटीकता सुनिश्चित करता है और मानवीय ग़लतियाँ होने की संभावना को कम करता है।
  • आपको ई-इनवॉइसिंग मानदंडों के साथ कंप्लायंट रहने में मदद करने के साथ-साथ, यह आपको सटीक रिटर्न दाखिल करने और अपनी बुक्स को सिंक में रखने, रिकॉर्ड को ज़्यादा इंटीग्रेटेड तरीके से ट्रैक करने और इसके अलावा भी बहुत कुछ करने में सहायता करता है।
  • ई-इनवॉइसिंग के साथ अपने इनवॉइस का ट्रैक रखना आसान है, इससे आपकी इनवॉइसिंग प्रक्रिया पर आपको बेहतर नियंत्रण मिलता है।

सारांश

सीबीआईसी की नवीनतम घोषणा के साथ, 5 करोड़ रुपये और उससे अधिक के वार्षिक कारोबार वाले बिज़नेसों को ई-इनवॉइस जनरेट करने की ज़रूरत होगी। इसके अलावा, कार्यान्वयन की तारीख जल्द ही नजदीक आने के साथ, बिज़नेसों के लिए सुचारू और आसान ट्रांज़ीशन के लिए TallyPrime जैसा कम्पलीट ई-इनवॉइसिंग सॉल्युशन होना ज़रूरी है।

TallyPrime

सरकारी अनुपालन अब कठिन नहीं! TallyPrime के साथ ई-इन्वॉइसिंग एवं सटीक GST रिटर्न फ़ाईलिंग है आसान।