डिजिटल पेमेंंट या डिजिटल भुगतान की बढ़त से व्यवसायों के काम करने के तरीके में बदलाव आया है। आज बाज़ार में प्रतिस्पर्धी बने रहने के लिए कंपनियों के लिए व्यवसाय परिचालन में डिजिटल पेमेंट को एकीकृत करना ज़रूरी हो गया है। इससे न केवल ग्राहकों को बेहतर सुविधा मिलती है बल्कि परिचालन क्षम्ता भी बढ़ती है, धोखा-धड़ी का जोखिम कम होता है और भुगतान के पुराने तरीकों में होने वाला खर्च कम होता है। चाहे आप किसी बिज़नेस के मालिक हों जो भुगतान का संचालन करने के लिए परेशान हो रहे हों या भुगतान एकत्र करने और भुगतान भरने का कोई बढ़िया तरीका ढूंढ रहे हों, तो आपकी खोज यहां पूरी होती है!
SME को डिजिटल भुगतान की सुविधा को अनुकूल करने में मदद करने के लिए, Tally अपने नवीनतम संस्करण TallyPrime 3.0 को आपके सामने प्रस्तुत करने के लिए उत्साहित है - यह एक नया एवं कुशल अपग्रेड(उन्नति) है जिसमें आप पेमेंट गेटवे के साथ एकीकृत करने की सुविधा पाते हैं। यह नया संस्करण, बड़े पेमेंट गेटवे - PayU और RazorPay के साथ आसानी से एकीकृत होता है, जिससे व्यवसायों के लिए भुगतान को क्षमता पूर्वक संचालित करना आसान हो जाता है। TallyPrime 3.0 के साथ, व्यवसाय अपने भुगतान की प्रक्रिया को बेहतर बना सकते हैं, ग्राहकों को ज़्यादा अच्छा अनुभव दे सकते हैं और अपने बिज़नेस को बढ़ाने पर ध्यान दे सकते हैं।
TallyPrime के नवीनतम संस्करण में, अब आप पेमेंट गेटवे के साथ जुड़ सकते हैं और एक ही सॉफ़्टवेयर के माध्यम से पेमेंट लिंक जनरेट कर सकते हैं, एवं उसे संचालित करने का आनंद ले सकते हैं। इस सूविधा की अनुपस्थिति में व्यवसायों को TallyPrime में एंट्री दर्ज करनी पड़ती थी और पेमेंट गेटवे के पोर्टल से पेमेंट लिंक बनाना पड़ता था, जिससे समय की बर्बादी होती थी और इस कारण से यह माध्यम अप्रभावित एवं अकुशल साबित होता है।
TallyPrime की मदद से, व्यवसाय अब लेन-देन का खाता, पेमेंट लिंक उत्तपादन और रिकंसीलिएशन के लिए एक ही सिस्टम बनाए रख सकते हैं। अर्थात व्यवसायों को बार-बार एक सिस्टम से दूसरे सिस्टम पर नहीं जाना पड़ेगा, और इससे उनका समय भी बचेगा तथा गलती होने का खतरा भी कम हो जाएगा। TallyPrime में रिकंसीलिएशन को एकिकृत करके व्यवसायों को इनवॉइसस से मिले भुगतानों को आसानी से मैच करने और बकाया भुगतानों पर नघ्रानी रखने की सुविधा मिलती है।
पेमेंट गेटवे के साथ एकीकृत करके, अब आप QR कोड और पेमेंट लिंक जनरेट कर सकते हैं और इनवॉइस पर जोड़ सकते हैं। आप या तो दर्ज हो रहे इनवॉइसों की प्रक्रिया में एक इनवॉइस बनाते समय या फिर थोक में बन रहे एकाधिक ई-इनवॉइस में यह लिंक या QR कोड को डाल सकते हैं। इससे ग्राहकों के लिए अपने मोबाइल से भुगतान करना आसान हो जाता है। यह सुविधा न केवल ग्राहकों के लिए इस भुगतान की प्रक्रिया को और सरल बनाती है बल्कि व्यवसायों को तेज़ी से और बेहतर तरीके से भुगतान प्राप्त करने में भी मदद करती है। इसके अलावा, यह सुविधा ग्राहकों को मैन्युअल रूप से भुगतान से संबंधित जानकारी दर्ज करने की ज़रूरत को मिटा कर सुरक्षा की एक और परत भी देती है।
TallyPrime आपको अपने ग्राहकों के साथ पेमेंट लिंक (भुगतान प्राप्ती का लिंक) या QR कोड साझा करने के लिए कई माध्यम प्रदान करता है। आप पेमेंट लिंक बना कर ई-मेल या SMS के माध्यम से अपने ग्राहकों को भेज सकते हैं।
इसके अलावा, आप इनवॉइस में पेमेंट कलेक्शन लिंक(भुगतान प्राप्ती का लिंक) या QR कोड भी लगा कर अपने ग्राहक के साथ साझा कर सकते हैं। इस तरह, ग्राहक किसी अन्य प्लेटफ़ॉर्म पर जाए बिना आसानी से सीधे इनवॉइस से पेमेंट कर सकते हैं। पेमेंट लिंक शेयर करने में TallyPrime की फ्लेक्सिबिलिटी आपके लिए ट्रांसेक्शन मैनेज करना आसान बनाती है और यह सुनिश्चित करती है कि ग्राहक आसानी से पेमेंट कर सकें।
TallyPrime के साथ एक शानदार फीचर मिलता है जिससे आप आउटस्टैंडिंग रिपोर्ट के साथ-साथ कई एकाउंटिंग रिपोर्टों से पेमेंट लिंक जनरेट कर पाते हैं। इस फंक्शनलिटी के साथ, आप अपने रिसीवेबल्स को जल्दी और आसानी से ट्रैक कर सकते हैं और अपने ग्राहकों के लिए पेमेंट रिक्वेस्ट जनरेट कर सकते हैं। यह फ़ीचर आपका समय बचा सकता है और आपके नकदी प्रवाह प्रबंधन (कैश फ्लो मैनेजमेंट) को सुधार सकता है। अपनी एकाउंटिंग रिपोर्टों का विश्लेषण करके, आप अपने आउटस्टैंडिंग पेमेंटों की पहचान कर सकते हैं और कुछ ही क्लिक में पेमेंट लिंक जनरेट कर सकते हैं।
TallyPrime के साथ, आप गेटवे से पार्शियल पेमेंट ऑप्शन भी दे सकते हैं। बस और क्या चाहिए? अगर किसी इनवॉइस में मल्टीप्ल बिल रेफरेंस हैं, तो आप सभी बिल रेफरेंस या ख़ास बिलों के लिए पेमेंट लिंक जनरेट कर सकते हैं, इस तरह से आपको पार्शियल पेमेंट के लिए लिंक शेयर करने में मदद मिलेगी।
TallyPrime में पेमेंट गेटवे के इंटीग्रेशन के साथ, ट्रांसेक्शन का रिकंसीलिएशन करना आसान हो गया है। आप पेमेंट गेटवे से ट्रांसेक्शन से सबंधित डेटा को TallyPrime में इम्पोर्ट कर सकते हैं और ऑटोमेटिक तरीके से की गई एंट्रीज़ के साथ उनको रिकंसाइल कर सकते हैं। अगर एंट्रीज़ पहले रिकॉर्ड नहीं की गई थीं, तो आप ट्रांसेक्शन से सबंधित डेटा का उपयोग करके उन्हें TallyPrime में क्रिएट कर सकते हैं। इससे मैन्युअल रिकंसीलिएशन की ज़रूरत मिट जाती है, समय की बचत होती है और ग़लतियां कम होती हैं। कुल मिलाकर, TallyPrime रिकंसीलिएशन के लिए एक सुलझी हुई प्रक्रिया देता है, जिससे यह ज़्यादा एफिशिएंट और सटीक टास्क बन जाता है।
TallyPrime के साथ, आप अपने पेमेंट के काम को बेहतर कर सकते हैं और कई पेमेंट गेटवे पर ट्रांसेक्शन को आसानी से मैनेज कर सकते हैं। TallyPrime 3.0 एक ही सिस्टम में PayU और RazorPay जैसे कई पेमेंट गेटवे मैनेज करने की सुविधा देता है। एक व्यापारी के रूप में, अगर आप कई पेमेंट गेटवे के साथ काम करते हैं, तो आप आसानी से TallyPrime में अपनी पसंद के गेटवे को चुन सकते हैं और उसके अनुसार पेमेंट लिंक जनरेट कर सकते हैं। यह सुविधा पेमेंट मैनेजमेंट प्रोसेस को आसान बनाती है और कई सिस्टमों के बीच स्विच करने की आवश्यकता को कम करती है।
TallyPrime 3.0 में, आपके पास बिज़नेस में यूज़र्स की भूमिका के अनुसार अलग-अलग एक्सेस अधिकारों के साथ कई यूज़र्स को बनाए रखने का ऑप्शन होता है। यह फ़ीचर आपको हरेक यूज़र को अलग टास्क असाइन करने में मदद करता है, और आप सिस्टम तक उनकी ऐक्सेस के लेवल को भी कंट्रोल कर सकते हैं। आप पेमेंट कलेक्शन लिंक जनरेट करने, ट्रांसेक्शन देखने और ख़ास प्रोफ़ाइलों के साथ रिपोर्ट को रिकंसाइल करने जैसे टास्क असाइन कर सकते हैं। TallyPrime के ज़रूरी फ़ीचर्स में से एक है - ख़ास यूज़र्स के लिए पेमेंट कलेक्शन लिंक जनरेट करने के लिए ऐक्सेस दे पाना। इससे आप यह कंट्रोल कर पाते हैं कि इस ज़रूरी फ़ंक्शन तक किसको ऐक्सेस है और यह सुनिश्चित करता है कि केवल अधिकृत कर्मचारी ही पेमेंट लिंक जनरेट कर सकते हैं।
TallyPrime 3.0 पेमेंट गेटवे इंटीग्रेशन बिज़नेसों को तेज़ी से पेमेंट रिसीव करने के लिए एक सुलझा हुआ प्रोसेस देता है। ट्रांसेक्शन, पेमेंट लिंक जनरेशन और एक ही सिस्टम में रिकंसीलिएशन को इंटीग्रेट कर पाने की आसानी के साथ, TallyPrime 3.0 बिज़नेसों को समय बचाने और ग़लतियाँ होने के जोखिम को कम करने में मदद करता है। अपग्रेड हुआ सॉफ़्टवेयर कई यूज़र्स के लिए ऑप्टीमाइज़ ऐक्सेस भी देता है और कई पेमेंट गेटवे को सपोर्ट करता है, जिससे पेमेंट मैनेज करना आसान हो जाता है। कुल मिलाकर, TallyPrime का पेमेंट इंटीग्रेशन फ़ीचर एनहांस्ड एफिशिएंसी और बेहतर कैश फ्लो मैनेजमेंट के लिए परेशान हो रहे बिज़नेसों के लिए एक वरदान है।
TallyPrime रिपोर्ट में स्ट्राइप व्यू की सुविधा: बेहतर डेटा विज़ुअलाइज़ेशन
TallyPrime में एनहांस्ड आउटस्टैंडिंग रिपोर्ट के साथ ITC रिस्क को आसानी से दूर करना
TallyPrime पर कनेक्टेड GST रिटर्न का ताज़ा अनुभव
TallyPrime के साथ IFF पर अपने मंथली इनवॉइस सबमिशन को आसान बनाएँ