यदि आप QRMP (क्वार्टरली रिटर्न्स मंथली पेमेंट) स्कीम के तहत एक छोटा बिज़नेस हैं, तो आप शायद इनवॉइस फर्निशिंग फैसिलिटी (IFF) का उपयोग करके तिमाही रिटर्न और मंथली पेमेंट के बैलेंसिंग एक्ट से परिचित होंगे। हर तिमाही में रिटर्न दाखिल करते समय हर महीने अपने B2B चालान अपलोड करना और GST पोर्टल पर टैक्स जमा करना सभी QRMP कर दाखिलकर्ताओं के लिए एक कड़ा नियम बन गया है।
QRMP स्कीम के तहत हरेक बिज़नेस के पास सेल्स इनवॉइस के लिए एक सही रिकॉर्ड सिस्टम होना चाहिए ताकि वे आसानी से हर महीने IFF को इनवॉइस प्रस्तुत कर सकें। GST पोर्टल पर इनवॉइस अपलोड करने का मतलब यह भी है कि आपको अपलोड और फाइलिंग प्रक्रिया शुरू करने से पहले अपने सभी इनवॉइस तैयार रखने चाहिए।
TallyPrime में हमारे पास एक कनेक्टेड GST सॉफ़्टवेयर सॉल्युशन है जो आपके इनवॉइस अपलोड और फाइलिंग प्रक्रिया को एक बटन के क्लिक जितना आसान बना सकता है। अब आप मैन्युअल रूप से GST पोर्टल में लॉग इन कर रहे हैं और एक-एक करके अपलोड कर रहे हैं। लेकिन TallyPrime के साथ आप इस शारीरिक श्रम को भूल सकते हैं।
TallyPrime की एडवांस्ड कनेक्टेड GST फ़ीचर से आप तिमाही के प्रत्येक महीने के लिए अपने इनवॉइस अपलोड कर सकते हैं और तिमाही के अंत में सॉफ़्टवेयर से सीधे GSTR 1 फाइल कर सकते हैं। ऑनलाइन अपलोड या JSON अपलोड के लिए अब GST पोर्टल पर जाने की जरूरत नहीं है!
TallyPrime के साथ आप अपनी रिटर्न अवधि चुन सकते हैं और केवल उन इनवॉइस को चुन सकते हैं जिन्हें आप IFF पर अपलोड करना चाहते हैं। साथ ही, अस्वीकृत लेनदेन के बारे में चिंता न करें, हम इसे संभाल लेंगे! यदि पोर्टल से कोई अस्वीकृति होती है, तो आप ऐसे लेनदेन को सीधे TallyPrime से ठीक कर सकते हैं। पोर्टल से अस्वीकृत लेनदेन को मैन्युअल रूप से डाउनलोड करने और अस्वीकृत इनवॉइस की जांच करने के लिए उन्हें TallyPrime में एक्सपोर्ट करने की कोई ज़रूरत नहीं है।
इसके अलावा, बिल्ट-इन वेलिडेशन चेक के साथ, GST सॉफ़्टवेयर आपके इनवॉइस और बुक ऑफ़ एकाउंट्स के बीच किसी भी मिसमैच का पता लगा सकता है और अपलोड प्रक्रिया शुरू करने से पहले इसे फ्लैग कर सकता है।
TallyPrime किस तरह से बिज़नेसों के लिए GST फाइलिंग को आसान बनाता है, यह समझने के लिए इनवॉइस अपलोड और GST फाइलिंग के स्टेप्स पर एक नज़र डालें:
मुश्किल समय में सप्लाई चेन में अड़चनों को दूर करके मज़बूती से डटे रहने के लिए रणनीतियाँ | तुरंत एवं सुरक्षित संचार के लिए TallyPrime के साथ WhatsApp फ़ॉर बिज़नेस |
आपको एक अलर्ट मिलेगा जिसमें बताया जाएगा कि अपलोड पूरा हो गया है। इसी तरह, आप तिमाही के दूसरे और तीसरे महीने के वाउचर अपलोड कर सकते हैं। तिमाही पूरी होने के बाद, आप पूरी तिमाही के लिए रिपोर्ट खोल सकते हैं और समरी सेक्शन अपलोड कर सकते हैं।
इससे TallyPrime पर आपकी अपलोड और फाइलिंग प्रक्रिया पूरी हो जाती है। अब GST पोर्टल पर जाने और अपलोड और फाइलिंग के लिए नेविगेट करने की ज़रूरत नहीं है! TallyPrime की कनेक्टेड GST फ़ीचर टैक्स फाइलिंग में आपका काफ़ी समय बचा सकती है। यह आपको सटीक टैक्स रिटर्न दाखिल करने में मदद कर सकती है, जिससे ग़लतियाँ कम होंगी और वेरिफिकेशन कम समय में हो जाएगा।
TallyPrime 5.1 में एडवांस्ड ई-वे बिल मैनेजमेंट और सिम्प्लिफाइड GST रिटर्न
GSTR 1- भरना, फ़ॉर्मेट और भरने की अंतिम तारीखें
GSTR 2B के लिए एक ख़ास गाइड
फॉर्म GSTR-3B कैसे दाखिल करें