क्या आपके मल्टीप्ल GST रजिस्ट्रेशन हैं? क्या आप बुक्स को कंसोलिडेटेड तरीके से मैनेज करना चाहते हैं? बेफ़िक्र रहें! हमने इसे TallyPrime के लेटेस्ट रिलीज़, Release 3.0 में शामिल किया है।
TallyPrime Release 3.0 एक ही कंपनी से मल्टीप्ल GSTIN से संबंधित ट्रांसेक्शन और रिटर्न को मैनेज करना बहुत आसान बनाता है। इसका मतलब यह है कि आप एक ख़ास अवधि के अंत में अपने मल्टी-GSTIN डेटा को आसानी से कंसोलिडेट कर सकते हैं और TDS रिटर्न, सैलरी पेमेंट, आउटस्टैंडिंग मैनेजमेंट आदि को बेहतर एफिशिएंसी के साथ हैंडल कर सकते हैं।
अब आपको कहीं भी जाने की ज़रूरत नहीं हैं क्योंकि लेटेस्ट TallyPrime 3.0 के साथ, आप एक ही कंपनी से हरेक GSTIN के लिए पास किए गए ट्रांसेक्शन के आधार पर सटीक GST रिटर्न जनरेट कर सकते हैं। इसके अलावा, आप अपनी पसंद से सिंगल या मल्टीप्ल GSTIN के साथ आसानी से GSTR रिटर्न देख/एक्सपोर्ट कर सकते हैं। और क्या-क्या कर सकते हैं? आप एक बार में सिंगल या मल्टीप्ल GSTIN के साथ GSTR रिटर्न का JSON भी एक्सपोर्ट कर सकते हैं।
नया और पावरफुल TallyPrime 3.0 बिज़नेसों को मल्टीप्ल GST रजिस्ट्रेशन बनाने में मदद करता है। मान लीजिए कि आपकी अलग-अलग GSTIN वाली 3 अलग-अलग राज्यों में ब्रांच मौजूद हैं; आप एक ही कंपनी में आसानी से 3 अलग-अलग रजिस्ट्रेशन बना सकते हैं। इसके अलावा, यह रजिस्ट्रेशन स्टेटस को 'एक्टिव/इनएक्टिव' के रूप में मार्क करने के ऑप्शन के साथ भी आता है, जिससे आपको GST रजिस्ट्रेशन्स के टेम्पररी सस्पेंशन या सरेंडरिंग को आसानी से हैंडल करने में मदद मिलती है।
TallyPrime 3.0 ट्रांसेक्शन के साथ, आप हरेक GSTIN के लिए लागू नियमों के साथ, अपनी मल्टी-GSTIN कंपनी के ट्रांसेक्शन को आसानी से कैटेगराइज़ कर सकते हैं या आइडेंटिफाय कर सकते हैं। इससे आपको बेफ़िक्र होकर ट्रांसेक्शन को रिकॉर्ड करने में मदद मिलती है।
मान लीजिए कि आपने 3 GSTIN बनाए हैं - दिल्ली, कर्नाटक और केरल। TallyPrime 3.0 के साथ, आप हरेक GSTIN के लिए ट्रांसेक्शन को GSTIN के आधार पर आसानी से रिकॉर्ड कर सकते हैं, और Tally ऑटोमेटिक तरीके से उससे संबंधित GST रिटर्न और रिपोर्ट में ट्रांसेक्शन डिटेल्स भर देगा। आप हरेक GSTIN के लिए एक अलग तरह का वाउचर भी बना सकते हैं या एक ही तरह के वाउचर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
लेटेस्ट TallyPrime 3.0 के साथ, अब आप अलग-अलग तरह के वाउचर को ख़ास GSTIN में टैग कर सकते हैं। इस तरह, आप तेज़ी से डेटा रिकॉर्ड कर पाते हैं। TallyPrime 3.0 के साथ, अब आप अलग-अलग तरह के वाउचर को ख़ास GSTIN में टैग कर सकेंगे। इस फ़ीचर के साथ, आप अपने बिज़नेस में अलग-अलग GSTIN के लिए ट्रांसेक्शन को आसानी से रिकॉर्ड कर पाते हैं। आप किसी ख़ास तरह के वाउचर, जैसे सेल्स इनवॉइस या परचेज़ ऑर्डर के लिए एक ख़ास GSTIN को असाइन कर सकते हैं, ऐसा करने पर, उस तरह के सभी ट्रांसेक्शन ऑटोमेटिक तरीके से उससे संबंधित GSTIN को असाइन किए जाएंगे। इससे आपका समय बचता है और आपकी रिकॉर्ड-कीपिंग में ग़लतियाँ होने की संभावना कम हो जाती है।
उदाहरण के लिए, आपके पास अलग-अलग राज्यों में कई गोदाम हैं, और हरेक गोदाम एक अलग GSTIN के तहत रजिस्टर्ड है। पहले, हरेक गोदाम के लिए सेल्स इनवॉइस रिकॉर्ड करते समय, आपको हरेक इनवॉइस के लिए सही GSTIN को मैन्युअल तरीके से चुनना पड़ता था, जिसमें समय लगता था और ग़लतियाँ होने की संभावना रहती थी। TallyPrime 3.0 के साथ, आप हरेक गोदाम के लिए हरेक ख़ास GSTIN में सेल्स इनवॉइस वाउचर टाइप को टैग कर सकते हैं।
TallyPrime 3.0 में आप अलग-अलग टैक्स यूनिट्स के लिए वाउचर सीरीज़ भी बना सकते हैं, इससे वाउचर के क्रॉस-यूटिलाइज़ेशन को रोकने में मदद मिलती है। इस फ़ीचर के साथ, आप हरेक टैक्स यूनिट, जैसे कि आपके बिज़नेस में अलग-अलग ब्रांच या डिवीज़न के लिए यूनीक वाउचर सीरीज़ सेट अप कर सकते हैं। हरेक वाउचर सीरीज़ का अपना नंबरिंग सिस्टम हो सकता है, जिसकी मदद से आप ट्रांसेक्शन्स को ज़्यादा आसानी से ट्रैक कर पाते हैं।
कंबाइंड रिटर्न और रिपोर्ट व्यू: TallyPrime 3.0 बिज़नेसों को GST रिटर्न और रिपोर्ट को कंबाइंड रूप से देखने की अनुमति देता है। यह फ़ीचर इस तरह से डिज़ाइन किया गया है, जिससे बिज़नेस अलग-अलग स्क्रीन या मॉड्यूल पर जाए बिना अपने GST कंप्लायंस स्टेटस का कॉम्प्रेहेंसिव ओवरव्यू आसानी से पा सकें। इससे डेटा की तुलना करना और किसी भी गड़बड़ी या ग़लती की पहचान करना आसान हो जाता है। आप अपने GST कंप्लायंस स्टेटस के बारे में ज़्यादा बेहतर जानने के लिए हरेक रिपोर्ट या रिटर्न के डिटेल्स भी देख सकते हैं।
लेटेस्ट TallyPrime के साथ, अब आप ज़्यादा तेज़ी के साथ GST रिटर्न को ट्रैक कर सकते हैं। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपके डेटा का साइज़ क्या है, GST रिटर्न रिपोर्ट फटाफट खुल जाएगी। इस तरह, आपको अमेंडमेंट और ट्रांसेक्शन की प्रभावी तारीख की एडिशनल फंक्शनलिटीज़ के साथ-साथ अपनी कंप्लायंस एक्टिविटी में लगने वाले कीमती समय को बचाने में मदद मिलती है।
आप उन ट्रांसेक्शन को भी ट्रैक कर सकते हैं जिन्हें रिकंसीलिएशन या साइनिंग के बाद मॉडिफाई किया गया था। GSTR-2B रिकंसीलिएशन आपको GSTR-3B में 'सही' इनपुट टैक्स क्रेडिट लेने में मदद करेगा और पोर्टल पर बुक्स को ऑटो-ड्राफ्ट किए गए GSTR-3B के साथ अलाइन रखेगा।
चूंकि TallyPrime 3.0 एक पावरफुल अपग्रेड है, इसलिए यह कई GSTIN (गुड्स एंड सर्विसेज़ टैक्स आइडेंटिफिकेशन नंबर) को किसी परेशानी के बिना मैनेज करके बिज़नेसों के लिए GST कंप्लायंस को आसान बनाने वाले कई फ़ीचर्स के साथ आता है। इसका मतलब यह है कि जिन बिज़नेसों का काम कई राज्यों में फ़ैला है या जिन बिज़नेसों के कई बिज़नेस वर्टीकल्स हैं वे हरेक GSTIN के लिए अपने GST कंप्लायंस को आसानी से मैनेज और ट्रैक कर सकते हैं।
TallyPrime 3.0 बिज़नेसों को GSTN के हिसाब से GST रिटर्न तैयार करने की भी अनुमति देता है, जो हरेक GSTIN के लिए GST रिटर्न फ़ाइल करने की प्रक्रिया को आसान बनाता है। तो अब इंतज़ार किस बात का? आज ही TallyPrime 3.0 में अपग्रेड करें और ज़्यादा सिम्प्लिसिटी और एफिशिएंसी का अनुभव करें। अगर आपके पास एक्टिव TSS सब्सक्रिप्शन है तो आपको इसके लिए पैसे नहीं देने होंगे।
TallyPrime में मल्टीप्ल GST रजिस्ट्रेशन फ़ीचर को कैसे इस्तेमाल करें |
TallyPrime 5.1 में एडवांस्ड ई-वे बिल मैनेजमेंट और सिम्प्लिफाइड GST रिटर्न
GSTR 1- भरना, फ़ॉर्मेट और भरने की अंतिम तारीखें
GSTR 2B के लिए एक ख़ास गाइड
फॉर्म GSTR-3B कैसे दाखिल करें