TallyPrime कनेक्टेड बैंकिंग: बैंकिंग और अकाउंटिंग को ऑटोमेट करना

tallyprime-6-0-कनेक्टेड-बैंकिंग-ऑटोमेटिंग-बैंकिंग-एंड-अकाउंटिंग
|Updated on: December 19, 2025

आज की तेज़ी से भागती कारोबारी दुनिया में बैंकिंग और अकाउंटिंग को अलग-अलग मैनेज करने से आपके काम की रफ़्तार कम हो सकती है। बैंक पोर्टलों के बीच स्विच करने, मैन्युअल रूप से स्टेटमेंट अपलोड करने और ट्रांसेक्शनों को रिकंसाइल करने के लिए काफी समय, मेहनत और रिसोर्सों की ज़रूरत होती है। अगर बैंकिंग की बात करें, तो रिकंसाइल किए गए ट्रांसेक्शनों में गलतियाँ पाया जाना व्यापारियों के लिए एक गंभीर समस्या बन सकता है।


पेश है TallyPrime , कनेक्टेड बैंकिंग फ़ीचर्स का एक बड़ा खज़ाना जो बिज़नेसों के बैंकिंग को संभालने के तरीके में बड़ा बदलाव ला सकता है। बिज़नेसों के लिए बैंकिंग और अकाउंटिंग को एक ही इंटरफ़ेस में लाने और अकाउंटिंग और बैंकिंग डेटा दोनों को एक साथ आसानी से प्रोसेस करने के लिए कनेक्टेड बैंकिंग महत्वपूर्ण हो गई है।


TallyPrime में बिल्कुल नई कनेक्टेड बैंकिंग व्यवसाय बैंकिंग और अकाउंटिंग को इंटीग्रेट करती है, जो आपके एकाउंटिंग सॉफ़्टवेयर में सीधे रियल-टाइम बैंकिंग डेटा प्रदान करती है। यह सुविधा आपके बैंकिंग डेटा को एक्सेस करने के लिए अलग-अलग लॉगिन की आवश्यकता को समाप्त करके बैंकिंग को आसान बनाती है।


TallyPrime के साथ कनेक्टेड बैंकिंग का अनुभव लें


TallyPrime कनेक्टेड बैंकिंग आपके बैंक को टैली के अंदर लाता है, जिससे आप पेमेंट मैनेज कर सकते हैं, एकाउंट को रिकंसाइल कर सकते हैं और एक ही जगह से रियल टाइम बैंक अपडेट एक्सेस कर सकते हैं। कोई अतिरिक्त लॉगिन नहीं, कोई मैन्युअल काम नहीं, बस आपके अकाउंटिंग सिस्टम में इन-बिल्ट आसान बैंकिंग।
TallyPrime के साथ कनेक्टेड बैंकिंग के अंतर्गत प्रमुख विशेषताओं पर एक नज़र डालें:

 

रियल-टाइम बैलेंस

TallyPrime से सीधे लाइव बैंक बैलेंस और हाल के ट्रांसेक्शन अपडेट देखें जिन्हें पार्टनर बैंकों के साथ रियल-टाइम कनेक्टिविटी द्वारा पावर्ड किया गया है


तुरंत बैंक स्टेटमेंट डाउनलोड करें


अपने ट्रांसेक्शनों के डिटेल्ड व्यू के लिए तुरंत बैंक स्टेटमेंट प्राप्त करें और स्मार्ट सुझावों के साथ एक ही क्लिक में ट्रांसेक्शनों को रिकंसाइल करें, समय की बचत करें और ग़लतियों को कम करें।


सिंगल साइन-इन


अलग-अलग बैंक पोर्टल लॉगिन से गुज़रे बिना सिंगल लॉगिन प्रक्रिया से अपने सभी बैंक अकाउंट एक्सेस करें।


बैंक स्टेटमेंट के साथ ऑटोमेटेड एकाउंटिंग


बैंक स्टेटमेंट इम्पोर्ट करें, लेजर नाम या सामान्य लेजर असाइन करें और सिंगल क्लिक से पूरी अकाउंटिंग प्रक्रिया पूरी करें।


सुरक्षित एक्सेस


अपने ट्रांसेक्शनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सिक्योर ऑथेंटिकेशन के साथ कनेक्टेड बैंकिंग फ़ीचर्स तक एक्सेस।
एक्सिस बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक जैसे प्रमुख बैंकों के लिए कनेक्टिंग बैंकिंग सेवाएँ उपलब्ध हैं, और जल्द ही और बैंक भी इसमें शामिल किए जाएँगे।


TallyPrime कनेक्टेड बैंकिंग आपकी किस तरह मदद कर सकती है?


TallyPrime कनेक्टेड बैंकिंग के साथ कुछ ऐसे एकाउंटिंग और बैंकिंग टास्क देखें जो अधिक आसान, ऑटोमेट और एफिशिएंट होंगे:
• बैंकिंग और अकाउंटिंग को एक ही जगह पर मैनेज करें, इसके लिए ट्रांसेक्शनों को एक्सेस करने और फिर उन्हें रिकंसाइल करने के लिए आपको अपने अकाउंटिंग सॉफ़्टवेयर और उसके बाद अपने बैंक अकाउंट में अलग से लॉग इन करने की आवश्यकता नहीं होगी।
• अब समय लेने वाले और ग़लती की संभावना वाले मैन्युअल रिकंसीलिएशन की आवश्यकता नहीं है। स्मार्ट सुझावों और लेजर असाइनमेंट के साथ ऑटोमेटेड बैंक रिकंसीलिएशन TallyPrime में बैंकिंग डेटा को ट्रांसेक्शन डेटा से मिलाता है, जिससे कम ग़लतियाँ होती हैं:।
• बैंकिंग डेटा सीधे आपके अकाउंट से जुड़ा होने के कारण, रिपोर्ट बनाना और तुरंत और सटीक ऑडिट तैयार करना आसान हो जाता है।
• TallyPrime के भीतर रियल-टाइम के बैंक बैलेंस और ट्रांसेक्शन अपडेट के साथ कैश फ्लो पर नज़र रखें, जिससे आपको समझदारी भरे फाइनेंशियल निर्णय लेने के लिए कैश फ्लो मैनेजमेंट में मदद मिलती है।

TallyPrime की कनेक्टेड बैंकिंग से बैंकिंग और अकाउंटिंग के बीच की दूरी कम करके फाइनेंशियल मैनेजमेंट को बेहतर बनाया जाता है। अब कई प्लेटफ़ॉर्म, मैन्युअल रिकंसीलिएशन या डिलेड ट्रांज़ैक्शन अपडेट के बीच सिर खपाने की ज़रूरत नहीं है - आपकी ज़रूरत की हर चीज़ अब TallyPrime में इंटीग्रेटेड है। ऑटोमेटेड रिकंसीलिएशन से लेकर लाइव ट्रांज़ैक्शन अपडेट तक, यह फ़ीचर बिज़नेसों को तेज़ी से, स्मार्ट तरीके से और ज़्यादा सटीकता से काम करने में सक्षम बनाती है।