जल्दी से ई-इनवॉइस जनरेट करने से लेकर ई-इनवॉइस रिपोर्ट के माध्यम से उनको ट्रैक करने और इस दौरान होने वाले सभी कामों तक, TallyPrime आपको सबसे सुखद अनुभव प्रदान करने के लिए छोटी-छोटी बातों का भी ध्यान रखता है। यह इतना तेज़ है कि इनवॉइस सेव करते ही IRN और QR कोड ऑटोमेटिक तरीके से जोड़ दिए जाएंगे।
संक्षेप में कहें तो, ई-इनवॉइस आपके सभी B2B ट्रांसेक्शन्स (सभी प्रकार के एक्सपोर्ट्स सहित बिज़नेसों को की गई सेल्स, क्रेडिट नोट और डेबिट नोट्स) को ऑथेंटिकेशन के लिए IRP (इनवॉइस रजिस्ट्रेशन पोर्टल) पर अपलोड करने की प्रक्रिया है। ऑथेंटिकेशन होने होने के बाद, IRP हरेक इनवॉइस के लिए एक यूनीक IRN (इनवॉइस रेफरेंस नंबर) इशू करेगा। इनवॉइस में, IRN के साथ एक QR कोड जोड़ा जाएगा।
बिज़नेसों के लिए ई-इनवॉइस सॉफ़्टवेयर में आसानी से ट्रांज़ीशन करने के लिए, यह बेहद ज़रूरी है कि आपका बिज़नेस मैनेजमेंट सॉफ़्टवेयर IRP पोर्टल के साथ इंटीग्रेटेड हो। जैसा कि आप जानते होंगे, Tally एक मान्यता प्राप्त GSP (GST सुविधा प्रोवाइडर) है जो यह सुनिश्चित करता है कि बिना किसी परेशानी के ई-इनवॉइस जनरेट करने के लिए TallyPrime सीधे IRP पोर्टल के साथ इंटीग्रेटेड हो।
GST इनवॉइसिंग सॉफ़्टवेयर | Tally Solutions |
हम समझते हैं कि यह बिल्कुल नया अनुभव है और आपको इसकी प्रैक्टिस करने में समय लगेगा। इसके अलावा, ई-इनवॉइस नॉर्म्स को कंप्लाई करने की आवश्यकता के दौरान आपको कई स्थितियों का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए TallyPrime ने प्रोडक्ट को बहुत फ्लेक्सिबल बना दिया है ताकि प्रोसेस आराम से हो पाए और आपकी सुविधा के हिसाब से ढल जाए।
TallyPrime के ई-इनवॉइसिंग सॉल्युशन के कुछ बेहतरीन फ़ीचर्स यहां दिए गए हैं जो आपकी ज़रूरतों का पूरा ध्यान रखेंगे:
TallyPrime के पूरी तरह से कनेक्टेड ई-इनवॉइस सॉल्युशन के साथ, आप ज़ीरो मैन्युअल प्रोसेस के साथ जल्दी से ई-इनवॉइस जनरेट कर सकते हैं। बस इनवॉइस रिकॉर्ड करें और प्रिंट करें, TallyPrime ऑटोमेटिक तरीके से IRN और QR कोड जोड़ देगा।
आप या तो रिकॉर्डिंग इनवॉइस के फ्लो में एक ई-इनवॉइस जनरेट कर सकते हैं या बल्क में एक साथ कई इनवॉइस जनरेट कर सकते हैं। TallyPrime आपकी पसंद के अनुसार ढल जाएगा।
अगर आपकी सप्लाई के लिए ई-वे बिल की आवश्यकता है, तो TallyPrime ई-इनवॉइस डिटेल्स पाने के प्रोसेस में ऑटोमेटिक तरीके से ई-वे बिल जनरेट करेगा।
जिन परिस्थितियोंमें ई-इनवॉइस को कैंसिल करने की आवश्यकता होती है, आप TallyPrime से आसानी से कैंसलेशन रिक्वेस्ट भेज सकते हैं।
ऐसा हो सकता है कि ई-इनवॉइस जनरेट करने के लिए आप आमतौर पर जिस सिस्टम का उपयोग करते हैं वह इंटरनेट से डिस्कनेक्ट हो जाए। ऐसे मामले में, TallyPrime आपको JSON फ़ाइल के रूप में ई-इनवॉइस से संबंधित डेटा एक्सपोर्ट्स करके स्थिति को संभालने में मदद करेगा।
TallyPrime की ख़ास रिपोर्ट आपको ई-इनवॉइस के संबंध में आपके ट्रांसेक्शन के स्टेटस के बारे में पूरी जानकारी देगी। आप जल्दी से कम्पलीटेड, पेंडिंग, कैंसल्ड स्टेटस पर जा सकते हैं।
रिडंडेंसी को रोकने और यह सुनिश्चित करने के लिए कि लेटेस्ट डेटा ई-इनवॉइस पोर्टल के साथ शेयर किया गया है, मल्टी-यूज़र सिनेरियो में ज़रूरी एलर्ट उपलब्ध होंगे। साथ ही, यह आपको किसी ख़ास ट्रांसेक्शन के लिए जनरेट किए गए IRN को ग़लती से मॉडिफाई/डिलीट/कैंसिल होने से बचाने में मदद करता है
TallyPrime के साथ ई-इनवॉइस जनरेट करना बेहद आसान है। वन-टाइम सेटअप से आप कुछ ही सेकंड में ई-इनवॉइस बनाना और प्रिंट करना शुरू कर सकते हैं। आपको अपने काम करने के तरीके को बिल्कुल भी बदलने की ज़रूरत नहीं होगी क्योंकि TallyPrime आपके वर्किंग स्टाइल के हिसाब से ढल जाता है और आपको केवल 3 स्टेप्स में अपने तरीके से रिपोर्ट तैयार करने की सुविधा देता है: एनेबल करें, रिकॉर्ड करें और प्रिंट करें।
हां, यह इतना आसान है! TallyPrime के साथ कनेक्टेड ई-इनवॉइस के शानदार अनुभव का आनंद लें! आज ही फ़्री ट्रायल लेकर देखें और हमारी 'प्रिवेंशन, डिटेक्शन और करेक्शन' कैपेबिलिटी का बेहतरीन अनुभव पाएं।
देखें: TallyPrime में तुरंत ई-इनवॉइस कैसे जनरेट करें
TallyPrime में ई-इनवॉइस को तीन क्विक स्टेप्स में एनेबल किया जा सकता है:
TallyPrime 5.1 में एडवांस्ड ई-वे बिल मैनेजमेंट और सिम्प्लिफाइड GST रिटर्न
GSTR 1- भरना, फ़ॉर्मेट और भरने की अंतिम तारीखें
GSTR 2B के लिए एक ख़ास गाइड
फॉर्म GSTR-3B कैसे दाखिल करें