आज के डेटा-ड्रिवेन बिज़नेस वर्ल्ड में एक अच्छा डैशबोर्ड आपके बिज़नेस के कमांड सेंटर की तरह है। यह आपको हर ज़रूरी चीज़ को ट्रैक करने में मदद करता है। सही तरह से ये समझने के लिए कि आपकी कंपनी कैसा काम कर रही है, यहाँ पाँच ज़रूरी चीज़ें बताई गई हैं जिन्हें आपके डैशबोर्ड पर होना ही चाहिए:
तुलनात्मक विश्र्लेषण आपके डैशबोर्ड में ख़ास भूमिका निभाता है। इसमें आपकी अलग-अलग ब्रांचों की परफॉरमेंस एक-दूसरे से कैसे अलग है ये जानना शामिल है। इसके अलावा, अगर आपका बिज़नेस कई जगहों पर फैला है, तो TallyPrime का जानकारी देने वाला और पावरफुल डैशबोर्ड, बेहतर एनालिसिस पाने के लिए आसानी से उनकी परफॉरमेंस की तुलना करने में आपकी मदद करता है। इससे आप अपनी ब्रांचों या वर्टीकल्स में रेवेन्यू, प्रॉफिटेबिलिटी और कस्टमर सैटिस्फैकशन जैसे फैक्टर्स की तुलना कर सकते हैं।
यह रिपोर्ट एक कीमती टूल है जो आपकी ताकतों को सामने लाने, कमज़ोरियों को पहचानने और उन क्षेत्रों को इंगित करने में मदद करती है जिनमें सुधार की ज़रूरत है। इसके ज़रिए आप विकास के अवसरों को पहचान सकते हैं और अपनी इंडस्ट्री में प्रतिस्पर्धात्मकता बनाए रखने के लिए खुद को तैयार कर पाते हैं।
TallyPrime का जानकारी देने वाला और पावरफुल डैशबोर्ड आपके नेट प्रॉफिट ट्रेंड को दिखाने में बहुत काम आता है। अपने डैशबोर्ड पर नेट प्रॉफिट ट्रेंड को शामिल करके, आप आसानी से पहचान सकते हैं कि समय के साथ-साथ आपके नेट प्रॉफिट में कितना बदलाव आया है। TallyPrime का असरदार डेटा विज़ुअलाइज़ेशन, आपको ट्रेंड्स को पहचानने, चाहे वे सकारात्मक हों या नकारात्मक, और समय पर स्ट्रेटेजिक निर्णय लेने में मदद करता है। यह सुविधा आपको बदलते मार्किट कंडीशन और इंटरनल परफॉरमेंस के जवाब में अपनी बिज़नेस स्ट्रेटेजीज़ को उसी हिसाब से ढालने के लिए तैयार करती है, जिससे यह पक्का होता है कि आपकी कंपनी का सफर लगातार प्रॉफिटेबिलिटी के रास्ते पर जारी रहेगा।
अच्छा कैश फ्लो और फाइनेंशियल कंट्रोल बनाए रखने के लिए रिसीवेबल्स और पेयेबल्स को बेहतर तरीके से मैनेज करना ज़रूरी है। TallyPrime का यूज़र-फ्रेंडली डैशबोर्ड इन ज़रूरी फाइनेंशियल मैट्रिक्स को ट्रैक करना आसान बनाता है। इसके माध्यम से आपको रिसीवेबल्स को मॉनिटर करने और रिसीवेबल्स ओवरड्यू को पहचानने में मदद मिलती है, ताकि आप डैट कलेक्शन के लिए समय पर कार्रवाई कर सकें। इसके अलावा, आप पेयेबल्स को ट्रैक कर सकते हैं और सप्लायर्स को समय पर पेमेंट करने, लेट फीस से बचने और सप्लायरों से अच्छे संबंध बरकरार रखने के लिए पेयेबल्स ओवरड्यू को ट्रैक कर सकते हैं। TallyPrime का जानकारी देने वाला और पावरफुल डैशबोर्ड आपको इन प्रक्रियाओं को ट्रैक करने में मदद करता है, ताकि आप बेहतर तरीके से फाइनेंशियल कंट्रोल बनाए रख सकें, कैश फ्लो को असरदार ढंग से मैनेज कर सकें, और अपने ऑर्गनाइज़ेशन की ओवरऑल फाइनेंशियल हेल्थ के लिए समझदारी से फ़ैसला ले सकें।
TallyPrime का यूज़र-फ्रेंडली डैशबोर्ड, ऑर्डर आउटस्टैंडिंग को ट्रैक करने के लिए एक बेहतर नज़रिया देता है, जिसमें पेंडिंग सेल्स ऑर्डर और पेंडिंग परचेज़ ऑर्डर दोनों शामिल हैं। पेंडिंग सेल्स ऑर्डर अनफुल्फिल्ड कस्टमर कमिटमेंट को दर्शाते हैं, जो संभावित रेवेन्यू को दर्शाते हैं, जबकि पेंडिंग परचेज़ ऑर्डर अभी तक प्राप्त नहीं होने वाली वस्तुओं या सेवाओं के लिए सप्लायर्स के प्रति कमिटमेंट हैं। ग्राहकों की अपेक्षाओं को पूरा करने, समय पर डिलीवरी करने और बेहतर सप्लाई चेन बनाए रखने के लिए इन ऑर्डरों को मॉनिटर करना ज़रूरी है। TallyPrime का जानकारी देने वाला और पावरफुल डैशबोर्ड इन प्रक्रियाओं को मॉनिटर करने में मदद करता है, जिससे यह पक्का हो जाता है कि आप ग्राहकों और सप्लायर्स दोनों के प्रति अपने कमिटमेंट को पूरा करें, अपनी सप्लाई चेन को ज़रूरत के हिसाब से ढालें और अपनी ऑपरेशनल एफिशिएंसी को बढ़ाएं।
कैश आपके बिज़नेस की धड़कन की तरह है। कैश फ्लो स्टेटमेंट से आपको यह पता चलता है कि आपकी कंपनी में पैसा कैसे आ रहा है और कैसे जा रहा है। इसमें ऑपरेशनल गतिविधियों (दिन-प्रतिदिन के बिज़नेस ऑपरेशन्स से कमाया कैश), निवेश गतिविधियों (उपकरण या अधिग्रहण जैसे निवेश के लिए उपयोग किया जाने वाला कैश), और फाइनेंसिंग गतिविधियों (लोन या इक्विटी जैसे सोर्सेज़ से मिला कैश) का ब्यौरा शामिल है। TallyPrime के जानकारी देने वाले और पावरफुल डैशबोर्ड के साथ, आप अपने स्क्रीन पर एक क्लियर कैश फ्लो स्टेटमेंट रख सकते हैं जो आपको यह जांचने में मदद कर सकता है कि आपके पास कितना कैश है और आपकी कंपनी फाइनेंशियल रूप से कितनी फिट है। यह कैश को अच्छी तरह से संभालने, अचानक घटी घटना के लिए तैयार रहने और अपना पैसा कहां निवेश करना है इसके बारे में स्मार्ट विकल्प बनाने के लिए एक पावरफुल टूल है।
इन ज़रूरी रिपोर्टों और इनसाइट्स को अपने डैशबोर्ड में शामिल करना समझदारी से फ़ैसला लेने की दिशा में पहला कदम है, और TallyPrime के साथ, आप इस प्रक्रिया को और भी बेहतर स्तर तक ले जा सकते हैं। TallyPrime के जानकारी देने वाले और पावरफुल डैशबोर्ड आपके बिज़नेस डेटा को जानकारी देने वाले, विज़ुअली एंगेजिंग फॉर्मेट में बदल देते हैं। जो चीज़ इसे अलग करती है वह है इसका पूरी तरह से आसान होना और इसकी कस्टमाइज़ेबिलिटी, जो हरेक बिज़नेस और यूज़र की ख़ास ज़रूरतों को पूरा करती है। Tally Prime के साथ, आपको न केवल अपनी कंपनी के ज़रूरी मेट्रिक्स को मॉनिटर करने के लिए, बल्कि अपनी लगातार बड़ी हो रही इंडस्ट्री के हिसाब से अपने डैशबोर्ड को ढालने के लिए भी टूल्स मिलते हैं। यह सफलता की राह में एक मज़बूत साथी है, जो यह पक्का करता है कि आपका डैशबोर्ड आपके बिज़नेस के लिए एक डायनामिक और बेशकीमती रिसोर्स बना रहे।
TallyPrime 5.1 में एडवांस्ड ई-वे बिल मैनेजमेंट और सिम्प्लिफाइड GST रिटर्न
GSTR 1- भरना, फ़ॉर्मेट और भरने की अंतिम तारीखें
GSTR 2B के लिए एक ख़ास गाइड
फॉर्म GSTR-3B कैसे दाखिल करें