बेहतरीन एकाउंटिंग सॉफ़्वेटयर

what-is-royalty-in-accounting-royalties-accounting-meaning-accounting-treatment-examples
|Updated on: February 6, 2024

एकाउंटिंग सॉफ़्वेटयर क्या है?

एकाउंटिंग सॉफ्टवेयर एक बिज़नेस मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर है जिससे कंपनियां ट्रांसेक्शन को रिकॉर्ड करने, प्रोसेस करने और बिज़नेस की जानकारी को कंपनी की पूरी जानकारी देने वाली रिपोर्ट के रूप में प्रस्तुत करने के लिए इस्तेमाल करती हैं। यह सॉफ्टवेयर आपको सभी फाइनेंशियल रिकॉर्डों पर नज़र रखने और एकाउंटिंग के अलग-अलग कामों को मैनेज करने में मदद करता है।

इस एकाउंटिंग सॉफ्टवेयर की मदद से एकाउंटिंग की जानकारी अपने-आप रिकॉर्ड हो जाती है और जिससे फाइनेंशियल जानकारी की प्रोसेसिंग भी प्रभावी रूप से और जल्दी हो पाती है। कंपनियों के अलावा, एकाउंटिंग सॉफ्टवेयर को प्रोफेशनल लोग भी इस्तेमाल करते हैं जैसे बुककीपर, टैक्स प्रोफेशनल और अन्य एकाउंटिंग प्रोफेशनल।

TallyPrime एक एकाउंटिंग सॉफ्टवेयर है जो एकाउंटिंग की जानकारी को रिकॉर्ड करना और ऑर्गनाइज़ करना इतना आसान बना देता है कि आप कुछ ही पलों में अपने बिज़नेस को बेहतर तरीके से कंट्रोल कर सकेंगे, इनवॉइसिंग से लेकर बिज़नेस ग्रोथ की इनसाइट्स तक।

accounting-reports-in-tallyprime-1

TallyPrime

अपने बिज़नेस को सरल तरीके से मैनेज करें इस सॉफ़्टवेयर सॉल्यूशन के साथ।

एक एकाउंटिंग सॉफ़्वेटयर के रूप में TallyPrime की प्रमुख विशेषताएं/कोर मॉडयूल्स

TallyPrime, एक सम्पूर्ण एकाउंटिंग सॉफ्टवेयर है जो बिज़नेस के कई कामों, जैसे बिज़नेस ट्रांसेक्शन को रिकॉर्ड करने से लेकर मुश्किल रिपोर्ट बनाने तक, को एक साथ मैनेज करने में आपकी मदद करता है।

Accounts receivable
एकाउंट्स रिसीवेबल, बिज़नेस को मिलने वाले सारे पैसे के लिए
Accounts payable
एकाउंट्स पेयेबल, बिज़नेस को जो पैसे किसी को देने हैं उस सारे पैसे के लिए
Pre-defined chart of accounts

एकाउंट्स का प्री-डिफाइंड चार्ट

Invoicing and billing
इन्वॉइसिंग एंड बिलिंग
Flexible inventory management
आसान इन्वेंटरी मैनेजमेंट
Insightful business reports
इनसाइटफुल बिज़नेस रिपोर्ट्स
Sales and purchase management

सेल्स एंड परचेज़ मैनेजमेंट

Record and Bookkeeping

रिकॉर्ड एंड बुककीपिंग

Transact in multiple currencies
कई करेंसी में ट्रांसेक्शन करें
Online business reports
ऑनलाइन बिज़नेस रिपोर्ट्स
Employee Payroll Management
एम्प्लॉयी पेरोल मैनेजमेंट
Multi-company support

कई कंपनियों को सपोर्ट

Cost tracking and analysis
कॉस्ट ट्रैकिंग एंड एनालिसिस
Complete solution for taxation
GST, TDS और TCS के लिए एक कम्पलीट सॉल्शयुन

TallyPrime में एकाउंटिंग की रिपोर्ट्स

TallyPrime में आपके बिज़नेस ग्रोथ के लिए समझदारी से फ़ैसले लेने में मदद करने के लिए कई व्यूज़ और एक्शनेबल इनसाइट्स के साथ, आसानी से उपलब्ध कई सारी एकाउंटिंग बिज़नेस रिपोर्ट होती हैं। इन रिपोर्ट्स को एनालिसिस करने में आपकी मदद करने के लिए तैयार किया गया है, कुछ इस तरह से जिससे आप रिपोर्ट्स में दी गई जानकारी को स्लाइस और डाइस कर सकते हैं और रिपोर्ट्स को बेहतर ढंग से समझने के लिए अलग-अलग व्यूपॉइंट्स बना सकते हैं।

इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि एक ही रिपोर्ट के कई व्यू बनाकर और उन्हें सेव करके आप बिज़नेस रिपोर्ट को अपनी पसंद के हिसाब से देख सकते हैं, जो आपका काम आसान करता है।

एकाउंटिंग रिपोर्ट्स

  • लैजर रिपोर्ट्स
  • कैश/बैंक बुक्स
  • परचेज़/सेल्स रजिस्टर
  • बिल्स रिसीवेबल्स
  • बिल्स पेयेबल्स

फाइनेंशियल रिपोर्ट्स

  • बैलेंस शीट
  • प्रॉफिट एंड लॉस अकाउंट
  • ट्रायल बैलेंस
  • रेश्यो एनालिसिस

इन्वेंटरी रिपोर्ट्स

  • स्टॉक समरी
  • स्टॉक एजीइंग एनालिसिस
  • मूवमेंट एनालिसिस
  • स्टॉक ट्रांसफर्स
  • स्टॉक आइटम कॉस्ट एनालिसिस
  • लोकेशन/गोडाउन समरी
  • स्टॉक-आइटम-वाइज़ प्रॉफिटेबिलिटी
  • आर्डर समरी
  • बैच समरी (मैन्युफैक्चरिंग एंड एक्सपायरी डेट)
  • रि-ऑर्डर स्टेटस रिपोर्ट्स

मैनेजमेंट कंट्रोल रिपोर्ट्स

  • कॉस्ट सेंटर
  • कॉस्ट केटेगरी
  • बजट
  • कैश फ्लो रिपोर्ट एंड प्रोजेक्शन

बिजनेस अकाउंटिंग के लिए एकाउंटिंग सॉफ्टवेयर होना क्यों ज़रूरी है?

बिज़नेस एकाउंटिंग में, बिज़नेस की सारी फाइनेंशियल जानकारी को कैप्चर करने के लिए बहुत सारा काम करना पड़ता है। सॉफ्टवेयर की मदद के बिना यह काम मुश्किल होता है और इसमें बहुत समय भी लगता है। लेकिन एकाउंटिंग सॉफ्टवेयर ने अब यह काम आसान कर दिया है और इसलिए बिज़नेस मालिक भी अपना कीमती समय बचाकर एडमिनिस्ट्रेशन पर ध्यान दे सकते हैं और उसके लिए रणनीतियां बनाने के लिए ज़्यादा समय निकाल सकते हैं। एकाउंटिंग सॉफ़्टवेयर का उपयोग करने के कुछ खास फ़ायदे नीचे दिए गए हैं:

  • बेहतर बिज़नेस एफिशिएंसी
  • इनवॉइसिंग, एकाउंटिंग और इन्वेन्टरी के बीच सिंक
  • डेटा एंट्री और प्रोसेसिंग तेज़ी से होते है
  • डेटा एंट्री में गलतियां नहीं होतीं और एकाउंटिंग रिपोर्ट सटीक होती हैं
  • बिज़नेस रिपोर्ट ऑटोमैटिक तरीके से जनरेट होती हैं
  • ऑर्गनाईज़ेशन के सभी कामों के लिए एक जगह से डेटा एक्सेस किया जा सकता है

एकाउंटिंग सॉफ्टवेयर खरीदने से पहले किन बातों का ध्यान रखें

  • एकाउंटिंग प्रोसेस और कार्यों ऑटोमेटेड हों
  • बिज़नेस रिपोर्ट ऑटोमैटिक तरीके से जनरेट हों
  • सॉफ़्टवेयर की रिपोर्ट से एनालिसिस करने में मदद मिले और आप रिपोर्ट को अपनी पसंद के हिसाब से देख सकें
  • बिज़नेस बढ़ने के साथ-साथ, फ़ीचर्स/मॉड्यूल की स्केलेबिल्टी और इंक्रीमेंटल इम्प्लीमेंटेशन किया जा सके
  • आपके बिज़नेस पर लागू GST और अन्य स्टेट्यूटरी टैक्स मैनेज करने के लिए एक कम्प्लीट सॉल्युशन हो
  • एकाउंटिंग, इन्वेंटरी, टैक्सेशन आदि जैसे कई कामों को इंटीग्रेट किया जा सकता हो
  • बिज़नेस रिपोर्ट की ऑनलाइन ऐक्सेस हो
  • ऑन-बोर्ड करने और उपयोग करने में आसान हो
  • सेल्फ और टेक्निकल सपोर्ट टीम के लिए आसान ऐक्सेस हो
  • डेटा सिक्यूरिटी देता हो
  • सॉफ्टवेयर को इस्तेमाल करके देखने के लिए फ्री ट्रायल का विकल्प

एकाउंटिंग को आसान बनाने के लिए TallyPrime में सुझाव और तरकीबों का वीडियो देखें

आज ही अपने एकाउंटिंग मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर का फ्री ट्रायल पाएं!

खरीदने का फैसला करने से पहले 7 दिन के फ्री ट्रायल के लिए साइन अप करें – हमें यकीन है कि आपको यह सॉफ्टवेयर बहुत पसंद आएगा!

वीडियो गाइड - TallyPrime के साथ एकाउंटिंग सॉफ्टवेयर

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

भारत में बेहतरीन एकाउंटिंग सॉफ्टवेयर कैसे चुनें?

भारत में बेहतरीन एकाउंटिंग सॉफ्टवेयर चुनने के लिए, आपको कुछ बातों को ध्यान में रखना चाहिए:

  • फ्री ट्रायल मिले
  • इंस्टॉल करने और इस्तेमाल में आसान हो
  • स्केलेबिल्टी हो
  • कीमत
  • ऑनलाइन टेक्निकल सपोर्ट हो
  • डेटा सिक्यूरिटी देता हो
  • कभी भी, कहीं से भी ऐक्सेस करने की सुविधा हो
  • कंप्लाएंट हो

एकाउंटिंग सॉफ्टवेयर कैसे काम करता है?
एकाउंटिंग सॉफ्टवेयर, कंपनियों को उनके फाइनेंस और बाकी कामों को आसान बनाने में मदद करता है जैसे ट्रांसेक्शन रिकॉर्ड करना, फाइनेंशियल जानकारी और रिपोर्ट डाउनलोड करना, इनवॉइस बनाना और भेजना, इसके अलावा और भी बहुत कुछ।

एकाउंटिंग सॉफ्टवेयर कब खरीदना चाहिए?
आपको एकाउंटिंग सॉफ़्टवेयर खरीदना तब ज़रूरी हो जाता है जब आप अपने बिज़नेस प्रोसेसों को और ज़्यादा ऑटोमेटेड और स्ट्रीमलाइन करना चाहते हैं। TallyPrime जैसा एकाउंटिंग सॉफ्टवेयर आपके बिज़नेस को बेहतर बनाता है और ज़रूरी सुविधाएं देकर आपके बिज़नेस ग्रोथ का हिस्सा बन जाता है, जिससे न केवल आपकी वर्तमान ज़रूरतों बल्कि भविष्य की ज़रूरतों का भी ध्यान रखाना आसान हो जाता है।

एकाउंटेंट के लिए सबसे अच्छा एकाउंटिंग सॉफ्टवेयर कौन सा है?
एकाउंटेंट के लिए सबसे अच्छा एकाउंटिंग सॉफ्टवेयर वह है जो बिज़नेस के हर पहलू को ध्यान में रखकर बनाया गया हो। TallyPrime - एक बेहतरीन बिज़नेस मैनेजमेंट सॉल्युशन है जो इन्वेंट्री मैनेजमेंट, पेरोल मैनेजमेंट, स्टेट्युटरी कंप्लायंस, बैंकिंग का आसान अनुभव, क्रेडिट मैनेजमेंट, 400 से अधिक फाइनेंशियल रिपोर्ट और ऐसी कई सुविधाएं देता है जिनसे आपकी बिज़नेस एफिशिएंसी और भी बढ़िया होती हैं।

Tallyएकाउंटिंग सॉफ्टवेयर कितने में आता है?
चाहे आप छोटे बिज़नेस हों या एक एंटरप्राइज़, Tally का बिज़नेस सॉफ्टवेयर आपकी सभी ERP या एकाउंटिंग ज़रूरतों को पूरा करता है। हमारे प्लान, प्राइसिंग देखें और ऑनलाइन खरीदें।

सिल्वर रेंटल (सिंगल यूज़र एडिशन) रुपए/माह (+% GST)
सिल्वर परपेचुअल (सिंगल यूज़र एडिशन) रुपए (+% GST)
गोल्ड रेंटल (अनलिमिटेड मल्टी-यूज़र एडिशन) रुपए (+% GST)
गोल्ड परपेचुअल (अनलिमिटेड मल्टी-यूज़र एडिशन) रुपए (+% GST)

क्या Tally एक अच्छा एकाउंटिंग सॉफ्टवेयर है?
सभी बिज़नेस गतिविधियों को ज़्यादा बेहतर तरीके से मैनेज करने के लिए Tally एक वन-स्टॉप सॉल्युशन है। TallyPrime में आपके बिज़नेस ग्रोथ के लिए समझदारी से फ़ैसले लेने में मदद करने के लिए, पावरफुल और एक्शनेबल इनसाइट्स वाली कई सारी बनी-बनाई बिज़नेस रिपोर्ट मौजूद होती हैं। चाहे बिज़नेस रिलेशनशिप हो, कैश हो या इन्वेंटरी, आसानी से ढूँढने और नेविगेट करने की सुविधा के साथ ये रिपोर्टें आपको इन सभी पह्लुओं को बेहतर ढंग से मैनेज करने में मदद करती हैं।

एकाउंटिंग सॉफ्टवेयर के साथ किस तरह के बिज़नेस प्रोसेस का ऑटोमेशन किया गया है?
एकाउंटिंग सॉफ्टवेयर इन कामों को ऑटोमेट करने में मदद करता है - बुककीपिंग, एकाउंट्स पेयेबल एंड रिसिवेबल, इन्वॉइसिंग, टैक्स कंप्लायंस, पेरोल और इसके अलावा भी बहुत कुछ।

एकाउंटिंग सॉफ्टवेयर किन जगहों पर इस्तेमाल होता है?
एक छोटे बिज़नेस से लेकर बड़े पैमाने के एंटरप्राइज़ तक, बुककीपिंग प्रोसेस का ऑटोमेशन करने और उसे मैनेज करने के लिए सभी बिज़नेसों के पास एकाउंटिंग सॉफ़्टवेयर ज़रूर होना चाहिए।

किन कंपनियों को एकाउंटिंग सॉफ्टवेयर खरीदना चाहिए?
एक MSME से लेकर एक बड़े एंटरप्राइज़ तक, सभी कंपनियों के पास एक एकाउंटिंग सॉफ़्टवेयर ज़रूर होना चाहिए।

TallyPrime

अपने बिज़नेस को सरल तरीके से मैनेज करें इस सॉफ़्टवेयर सॉल्यूशन के साथ।